सीरवी समाज एस एच आर लेआऊट बढेर की प्राण प्रस्तिस्था महौतशव

बेंगलूरु/दक्षिण भारतयहां के सीरवी समाज ट्रस्ट एचएसआर लेआऊट के तत्वावधान में एचएसआर लेआऊट के आईमाता मंदिर स्ट्रीट में सीरवी समुदाय की कुलदेवी श्री आईमाताजी के शिखरबद्ध मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज शनिवार को होनी है। प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व शुक्रवार को आईमाता नगरी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पूरे देश भर से ब़डी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह १० बजे बीबीएमपी ग्राउंड से बोमन्नहल्ली क्षेत्र के विधायक सतीश रेड्डी की उपस्थिति व सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवानश्री माधवसिंहजी के सान्निध्य में शोभायात्रा व कलशयात्रा प्रारंभ हुई। इस शोभायात्रा में पाम्परिक वेशभूषा पहने सीरवी समुदाय के नर-नारी अपनी संस्कृति, वेशभूषा व सभ्यता के परिचायक बने हुए थे। शोभायात्रा में सबसे आगे स़डक को शुद्ध करने के लिए पानी का सिंचाव करते हुए टैंकर तथा आईमाता के जयकारे लगाते हुए युवा वर्ग चल रहे थे जिनके साथ स्थानीय लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। शोभायात्रा में बेंगलूरु, कनकपुरा, मैसूरु व अन्य उपनगरों के ब़डेरों से गैर मंडल, नवयुवक व महिला मंडल अपनी अपनी झांकी के साथ शामिल हुए। पूरे एचएसआर लेआऊट में आईमाता के जयकारे गंूज रहे थे। लोगों के हाथों में केसरिया झंडे थे जिससे पूरा लेआऊट केसरियामय हो गया था। मानो ऐसा लग रहा था कि राजस्थान में कोई मेला लगा हो। शोभायात्रा में एचएसआर लेआउट के ट्रस्टी, सदस्य व नवयुवक मंडल व्यवस्थाओं में जुटा हुआ था। मध्य में सिर पर कलश धारण किए हुए सैंक़डों महिलाएं शामिल थीं। शोभायात्रा में आई माता की दो झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र थीं ।कलशयात्रा के पीछे माताजी की बेल व दीवानजी का रथ शामिल था। रजत रथ में विराजित सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवानश्री माधवसिंहजी सभी लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए रथ के दोनों ओर चल रहे श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे। उनके रथ के पीछे अनेक साधु संतों के रथ थे। शोभायात्रा में विभिन्न संस्थाओं के गैर मंडल अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे जिनको देखने के लिए आसपास के घर, ऑफिस, प्रतिष्ठानों से लोग उम़डे हुए थे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर पहंुची। रास्ते में कई स्थानों पर वरघो़डे का सम्मान व सत्कार किया गया। शोभायात्रा के बाद सभा स्थल पर ट्रस्ट के अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया ने सभी अतिथियों व मेहमानों का स्वागत किया। ट्रस्ट के सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी, बोम्मनहल्ली विधायक सतीश रेड्डी सहित विभिन्न राजनेताओं एवं अन्य समाज के अध्यक्षों, अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर दीवानश्री माधवसिंहजी ने अपने प्रवचन में सभी को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में भजन गायक प्रकाश माली एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों के मौके पर अनेक बोलियां बोली गई। शाम को तृतीय यज्ञ, आरती, कलशपूजा की गई। शनिवार को मुख्य दिन सुबह ८ बजे से हवन व यज्ञ पूर्णाहुति व शुभ मुहूर्त में मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा, पाट स्थापना व अखंड ज्योति स्थापना, उदघाटन विधि प्रारंभ होगी। इस मौके पर हेलिकाप्टर से मंदिर पर पुष्पवर्षा की जाएगी। शाम को प्रतिष्ठा पश्चात प्रथम महामंगलआरती होगी।

Recent Posts