दिशाहीन मनुष्यों को एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करने और उसे इश्वर के और करीब लाने के लिए धरती पर अवतरित महापुरुषों ने धर्म रूपी मार्ग का निर्माण किया। सीरवी समाज की गौरवगाथा बहुत लम्‍बी है। हमारे समाज में अनेकों मनुषियों का जन्‍म हुआ जिन्‍होंने हमारे समाज के गौरव को चार चाँद लगाए और समाज को गौरवान्वित किया है। उनकी यशो गाथाऐं सदा-सदा के लिए अमर रहती है, अतीत के सुनहरे कल को आज जिन्‍होने प्रेरणा स्‍त्रोत के रूप में दिखाया, ऐसी महानआत्‍माओं को हम कोटी-कोटी प्रणाम करते है जिनके सदकर्मों से सीरवी समाज गोरवान्वित हुआ है।  सीरवी समाज के इतिहास में बहुत से चमत्कारी संत महात्मा हुए हैं जिन्होंने अपनी कठोर तपस्या, ध्यान, चारित्रिक पवित्रता, योग साधना एवं आईमाताजी में प्रगाढ़ आस्था एवं श्रद्धा रखते हुए तथा दिन रात श्री आईमाताजी के नाम की माला जपते हुए अपने जीवन का आत्म कल्याण एवं जन कल्याण की सेवा में समर्पित कर दिया । इन सभी संतो एवं तपस्वी महापुरुषों में से कुछ ऐसे भाग्यशाली संत महात्मा हुए हैं जिनका नाम जन जन की जुबान पर है तथा इतिहास में अपना नाम अमर कर गये मगर कुछ ऐसे बिरले संत महात्मा भी जो गुमनामी के अन्धेरे में है जिनका नाम एवं उनके द्वारा परमार्थ हेतु किये गये कार्य एवं उनकी भक्ति एवं योग साधना से सीरवी समाज अनभिज्ञ है। श्री आईमाताजी के धार्मिक इतिहास में परम तपस्वी एवं चमत्कारी भक्तों में परम पुज्य दीवान रोहितदासजी, परम पुज्य दीवान हरीदासजी, सती कागण मां जी, मिडिया‌ बैलिया एवं जती भगा बाबा जी पंवार जैसे कुछ ऐसे बिरले आई भक्त हुए हैं जिनका नाम इतिहास मे आज भी अमर है।  हमारे समाज के महात्‍माओं ने हमारी आने वाली पीढ़ि के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा स्‍त्रोत बनकर समाज को और गौरवशाली बनाते हुए एक आदर्श व अनुपम उदाहरण प्रस्‍तुत किया है । हमारे समाज में अनेको ऐसी विभुतियों हुई है जिन्‍होंने समाज के साथ-साथ देश के लिए भी अपना बलिदान दिया है। हमारे समाज के बन्‍धुओं ने ऐतिहासीक कार्य किए जिन्‍हें आज मिसाल के तोर पर देखा जाता है। हमारे समाज में समाज सुधारक,रत्न, साहित्य, लोक-वीर, समाज के ऐसे कई संत महात्‍मा हुए है। जिन्होंने अपना पूरा जीवन सम्‍पर्पित कर दिया। हमारे समाज के राज‍नीतिज्ञों ने समाज को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक नई पहचान दिलाते हुए देश की सेवा की है और समाज ने राजनीति में भी अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हुए केन्द्रीय मंत्री, सांसद विधायक, पार्षद दिये है जिनसे समाज का गौरव बढ़ाया है। हमारे समाज के ऐसे रत्‍न है जिनका समाज हमेशा आभारी रहेगा इनके सदकर्मों एवम् महान कार्यों ने समाज का मान-सम्‍मान बढ़ाया है ओर समाज को एक नई दिशा और गति प्रदान की है, और सीरवी समाज का नाम रोशन किया है जो समाज के लिए बड़े गर्व की बात हैं। ऐसी हमारे समाज की महान आत्‍माओं एवं महात्‍माओं ने हमारी आने वाली पीढ़ि के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा स्‍त्रोत बनकर समाज को और गौरवशाली बनाते हुए एक आदर्श व अनुपम उदाहरण प्रस्‍तुत किया है ।

समाज में महिलाओं को जिम्मेदारियां मिलनी चाहिए

हमारे समाज में महिला अपने जन्म से लेकर मृत्यु तक एक अहम किरदार निभाती है। अपनी सभी भूमिकाओं में निपुणता दर्शाने के बावजूद आज के आधुनिक युग में महिला पुरुष से पीछे खड़ी दिखाई देती है। पुरुष प्रधान समाज में महिला की योग्यता को आदमी से कम देखा जाता है। सरकार द्वारा जागरूकता फ़ैलाने वाले कई कार्यक्रम चलाने के बावजूद महिला की जिंदगी पुरुष की जिंदगी के मुक़ाबले काफी जटिल हो गयी है। महिला को अपनी जिंदगी का ख्याल तो रखना ही पड़ता है साथ में पूरे परिवार का ध्यान भी रखना पड़ता है। वह पूरी जिंदगी बेटी, बहन, पत्नी, माँ, सास, और दादी जैसे रिश्तों को ईमानदारी से निभाती है। इन सभी रिश्तों को निभाने के बाद भी वह पूरी शक्ति से नौकरी करती है ताकि अपना, परिवार का, और देश का भविष्य उज्जवल बना सके। कई अवसरों पर देखा गया है की महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी देने से मना कर दिया जाता है। कई औरतें अपने साथ होते इस सुलूक को ही अपनी किस्मत मान लेती है और जो उनके साथ हो रहा है उसके साथ ही अपना जीवनयापन कर लेती है। इसके उत्थान व विकास के लिए हमारा कर्तव्य है कि हमें अपना अहम खत्म कर, बिना विकल्प के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। उदित मान नई पीढ़ी का मार्गदर्शन कर एक नया परिवर्तन लाना होगा। इसके लिए भी हमें अपने आपसी मतभेद और स्वार्थ छोड़कर एकजुटता को कायम करना होगा।

Recent Posts