चेन्नई / श्री सीरवी समाज ट्रस्ट ताम्बरम वडेर में श्रीगणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज शुक्रवार सुबह पांचवे दिन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्ये उपस्थित थे । श्रीगणेशजी महाराज की पूजा-पाठ विधि अनुसार कर आरती की गई । विसर्जन सवारी के समय गणपति बप्पा के नारे ओर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना की ध्वनि से पुरा वडेर प्रागंण गूंज उठा । गणेश प्रतिमा को बड़े ही जोश, हर्षोल्लास ओर धूमधड़ाके से समीपवर्ती ओट्टेरी सरोवर मे विसर्जन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भंवरलाल काग, सचिव हीराराम सेपटा, कोषाध्यक्ष भिरमचंद चोयल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रमेशचंद सोलंकी, पुर्व सचिव धर्मिचंद भायल, पूर्व केशियर बुधाराम चोयल, तुलछाराम राठोड., मांगीलाल चोयल, प्रकाश चोयल, रमेश काग, चंद्राराम काग, केशाराम पंवार, ओमप्रकाश गेहलोत आदि उपस्थित रहे।
श्री सीरवी समाज ट्रस्ट ताम्बरम वडेर में श्रीगणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज शुक्रवार सुबह पांचवे दिन किया गया
