लोकडाउन में जरूरत मंदों के लिए आगे आया। सीरवी समाज होसकोटे ट्रस्ट होसकोटे,

कर्नाटक। बेंगलोर शहर में कोरोना की महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश में 21 दिनों का लोकडाउन घोषित किया गया। संकट की इस घड़ी में दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा परेशान हैं और सिर पर छत और दो वक्त की रोटी की तलाश में गांवों व शहरी क्षेत्र में निवास करने वालों जरूरतमंदों लोगो के लिए सीरवी समाज होसकोटे ट्रस्ट द्वारा 600 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे गे। जिसमें 5 किलों चांवल, 2 किलों आटा,1 किलों दाल, 1 किलों नमक , 1/2 लिटर सरसों का तेल 1/2 किलों शंकर, 100 ग्राम मिर्ची,100 ग्राम साम्भर मसाला, 50 ग्राम हल्दी, 3 बिसकिट पैकेट सहित अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे। अध्यक्ष भुंडाराम बर्फा ने बताया की लॉकडाउन होने के बाद जिन्दगी जैसे थम सी गयी हो। रोज के खाने कमाने वालो लोगों के जीवन यापन में बहुत दिक्कत आ गई थी।

शेराराम आगलेचा ने बताया जब राष्ट्र संकट के दौर से गुजर रहा तो सभी को संकट के समय साथ आना चाहिए। सभी को योगदान करना चाहिए। ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए। व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म मानव सेवा है। उन्होंने कहा आगे भी “सीरवी समाज होसकोटे ट्रस्ट” द्वारा और भी सहयोग किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने जिम्मेदारी निभाते हुए राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। उक्त जानकारी रमेश राठौड़ के द्वारा दी गयी।

प्रस्तुति- सुरेश सीरवी सिन्दडा़ ( चैन्नई )

Recent Posts