*श्री हरीश चौधरी सीरवी राठौड़ साहब को स्वतन्त्रता दिवस के शुभअवसर पर तहसील स्तर पर सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं

*आदरणीय श्री हरीश चौधरी सीरवी राठौड़ साहब को स्वतन्त्रता दिवस के शुभअवसर पर सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यकुशलता हेतु तहसील स्तर पर सम्मानित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं*

संक्षिप्त परिचयः-
————————
*श्री हरीश चौधरी पुत्र श्री भीकाराम जी राठौड़* 9414613383
*”राजस्व लेखाकार”*
तहसील रायपुर, जिला ब्यावर (राज.)

श्री हरीश चौधरी राजस्व विभाग में “राजस्व लेखाकार” के पद पर रहते हुए मेहनत व लगन से ड्युटि कर राजस्व सम्बन्धित वसुली कार्य को समयबद्ध, गुणवता, नियमो व सन्दर्भों के साथ पूर्ण कर वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक (100 प्रतिशत) राजस्व वसुली की है।
*सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यकुशलता हेतु आपको स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर तहसील स्तर पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।*
*समाज गौरवान्वित है।*

अतः मेहनत, लगन व सत्य निष्ठा से राजकीय कर्तव्य निर्वहन करने पर सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यकुशलता हेतु स्वतन्त्रता दिवस के शुभअवसर पर तहसील स्तर पर सम्मानित होने पर “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” वेबसाइट की तरफ से आदरणीय श्री हरीश चौधरी साहब को बधाई एवं मंगलकामनाऐं।
सादर अभिनंदन.. 🙏🙏

समाचार संधारणः- ओमप्रकाश पंवार जोधपुर

Recent Posts