।।गंगाराम सीरवी(आगलेचा) का अग्निवीर में हुआ चयन।।
किसी कवि के वीर रस काव्य का यह मुक्तक:-
“मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा,
ये मुल्क मेरी जान है।
इसकी रक्षा के लिए,
मेरा दिल और जान कुर्बान है।।”
उक्त भावों को मन में संजोकर हमारे प्यारे ग्राम सोनाई माँझी (पाली) का होनहार एवम बहुमुखी प्रतिभा का धनी युवा गंगाराम सीरवी सुपुत्र श्री भीखाराम जी आगलेचा ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का दृढ़ संकल्प लिया और इसके लिए उसने अपने आपको तैयार किया।
कक्षा 12 विषय विज्ञान में पढ़ाई करने के बाद अपनी सम्पूर्ण शारीरिक एवम मानसिक शक्ति को अपने निहित उद्देश्य के लिए लगाया और साथ ही साथ बीएससी की डिग्री भी की।उसकी कठोर मेहनत का ही प्रतिफल है कि उसका भारतीय अग्निवीर सेना में अंतिम रूप से चयन हुआ और Aro कोटा तथा Zro जयपुर है।
गंगाराम सीरवी ने मुझे(हीराराम चौधरी,अध्यापक) बताया कि “श्रीमान जी,मेरी कुछ अलग करने की तमन्ना थी और वह सबसे अलग यही था कि मैं भारतीय सेना की वर्दी में देश सेवा करूं।उसने मुझे बताया कि लोगो ने मुझे काफी हताश निराश करने की कोशिश की लेकिन मैं अपने विजन को केंद्र में रखकर ही आगे बढ़ता रहा।आज मैं अग्निवीर बना हूं तो यह उसी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।मैं भारतीय सेना में ही अपनी सेवाएं देते हुए अपने आपको समर्पित करना चाहता हूं।”
अग्नीवीर गंगाराम सीरवी ने मुझे आगे बताया कि,”श्रीमान जी, मेरी ट्रेनिंग 22 अक्टूबर से शुरू होगी।देश की अग्निवीर सेना में मेरा चयन होना मेरे लिए सौभाग्य से कम नही।”
गंगाराम सीरवी के पिता जी ने कहा कि “मेरे बेटे ने भारतीय सेना में जुड़ने के लिए कड़ी मेहनत की,आज इसका चयन हुआ है वह उसी मेहनत का फल है।मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा बेटा देश सेवा एक भारतीय सैनिक बनकर करने जा रहा है।”
सोनाई मांझी(पाली) से यह प्रथम युवा है जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने जा रहा है।सम्पूर्ण ग्रामवासी सोनाई मांझी सीरवी समाज के बहुमुखी एवम होनहार प्रतिभा गंगाराम सीरवी के अग्निवीर में चयन होने पर गर्वित है।
गंगाराम सीरवी की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत सोनाई मांझी ,सम्पूर्ण सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाईट और श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली परिवार की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवम उत्तरोत्तर उज्ज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं।🌸🌸🌹🌹🙏🙏
पाली:–सोनाई मांझी से यह प्रथम युवा है जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने जा रहा है।सम्पूर्ण ग्रामवासी सोनाई मांझी सीरवी समाज के बहुमुखी एवम होनहार प्रतिभा गंगाराम सीरवी के अग्निवीर में चयन होने पर गर्वित है।
