तेलंगाना:– सीरवी समाज गौरव समाज की होनहार प्रतिभा रेशमा सीरवी ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में *95.3* प्रतिशत* अंक प्राप्त कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन।

सीरवी समाज गौरव/तेलंगाना

  1. समाज की होनहार प्रतिभा रेशमा सीरवी ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में *95.3* प्रतिशत* अंक प्राप्त कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन।

 

होनहार प्रतिभा रेशमा सीरवी * का संक्षिप्त परिचय:

पिता: श्री अमराराम जी

माता: श्री पवनी देवी

गौत्र: भायल

मूल निवासी =गांव – बड़ेर चोक नई ढाणी , तहसील- सोजत,जिला- पाली (राज.)

वर्तमान निवास – अरुल कोलोनी एस राव नगर हैदराबाद

रेशमा सीरवी ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए *95.3* प्रतिशत* अंक हासिल कर अपने परिवार, विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर *सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम* की ओर से आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

केसर दायनी मां आईजी से आपकी उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

*आप सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं कि आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करें व प्रोत्साहित करते रहे।*

वेबसाइट: *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*

Recent Posts