सीरवी समाज के होनहार प्रतिभाशाली जयेश चौधरी ने राजस्थान राज्य बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 92.4 प्रतिशत* अंक हासिल कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन।
प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय
नाम: जयेश चौधरी
पिताजी:-भीकारामजी चौधरी (मेडिकल व्यवसाय (पूर्व उप जिला प्रमुख ,
परगना अध्यक्ष सिरवी समाज पश्चिम )
माता: श्रीमती गीता चौधरी (प्रधानाध्यापिका सरकारी विद्यालय)
गोत्र:-आगलेचा
गाँव:- बिलावास सोजत
जयेश ने अपने लक्ष्य को तय करके कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में *92.4% प्रतिशत* अंक हासिल कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया। जयेश आगे पढ़ लिख कर ह्रदय विशेषज्ञ डाॅक्टर बनकर समाज और देश की सेवा करना चाहते है ।
ऐसी होनहार प्रतिभ जयेश चौधरी को *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम* वेबसाइट परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
मां आईजी से आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हैं।
वेबसाइट:-सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम