श्री देवाराम जी बर्फा को भा.वा.अ.शि.प.- शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने पर से हार्दिक बधाई

श्री देवाराम जी सुपुत्र श्री किशनाराम जी सीरवी बर्फा* को भा.वा.अ.शि.प.- शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने पर ‘सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम’ वैबसाइट संस्था एवं ‘श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर’ की तरफ से हार्दिक बधाई।

उल्लेखनीय है कि बेरा बड़ा सीरिया, गरनिया, जैतारण, जिला पाली के मूल निवासी- श्री देवाराम जी बर्फा साहब 9929865733 नें गांव देवरिया, राजादंड, लखासनी, झाझनवास, पृथ्वीपुरा व गरानिया इत्यादि गावों में लगभग 300 से अधिक बड़ (भड़ला) के पेड़ लगाकर उन्हे समय पर जल संचयन कर संरक्षण प्रदान करते हुए बड़े कर अति पावन पुण्य कार्य किया है, जो पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत अति उत्तम, अनुकरणीय एवं श्रेष्ठ कार्य है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यो हेतु श्री देवाराम जी सीरवी बर्फा साहब को भा.वा.अ.शि.प.-शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर द्वारा “अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस- 22 मई 2024” के अवसर पर श्रीमान् एम.आर. बालोच, पी.सी.सी.एफ. एवं निदेशक, आफरी विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि आदरणीय श्रीमान् उमाराम चौधरी (सीरवी सानपुरा) सेवानिवृत CCF साहब भी उपस्थित रहे।

पर्यावरण संरक्षण के क्रम में अति पावन पुण्य एवं सादर वन्दनीय नेक कार्य हेतु भा.वा.अ.शि.प. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम की तरफ से हार्दिक बधाई। उत्तम स्वास्थ के साथ दीर्घायु की मंगलकामनाऐं।
धन्यवाद 23.05.2024 11.40Am
समाचार संधारण-ओमप्रकाश पंवार जोधपुर

Recent Posts