लूणी,जोधपुर/राजस्थान/मेधावी छात्र
*श्री यश सीरवी काग को कक्षा 10वीं में 98.33 प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं*
विद्यार्थी परिवार परिचयः-
———————————
विद्यार्थी का नामः- *यश सीरवी काग*
माताः- *श्रीमती कमला देवी*
पिताजीः- *श्री बाबुलालजी काग*
*व्याख्याता (हिन्दी)* 9460958124
राजकीय रामदान हुण्डिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोकलसर, जिला बालोतरा (राजस्थान)
मूल निवासीः- ग्राम पोस्ट सतलाना, पंचायत समिति- लूणी, जोधपुर
यश सीरवी ने राजकीय रामदान हुण्डिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर जिला बालोतरा में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10वीं परीक्षा में 98.33% अंक हासिल करते हुए जिला बालोतरा में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार, विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन किया। यश सीरवी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया तथा आगे इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहता है।
ह्रदय से अभिनन्दन..
समाचार संधारण 31.05.2024
ओमप्रकाश पंवार जोधपुर