जोधपुर / राजस्थान / मेधावी छात्र..
श्री हर्षवर्धन चौधरी सीरवी काग को कक्षा 10वीं में 90.50 प्रतिशत अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं 🙏🙏
विद्यार्थी परिचयः-
————————–
श्री हर्षवर्धन पुत्र श्री नारायण जी काग
वर्तमान निवासीः- 28/97, महावीर नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर
मूल निवासीः- बेरा छिपावाला, गांव खारिया मिठापुर, बिलाड़ा, जोधपुर।
श्री हर्षवर्धन ने कड़ी मेहनत व लगन से सैट्रल ऐकेडमी स्कूल कुड़ी में अध्ययन कर राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं में 90.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने घर, परिवार, गावं और समाज का नाम रोशन किया है, समाज गौरवान्वित है।
—————————————-
जानकारी के क्रम में निवेदन है कि..
प्रतिभा के पिताजी श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर के भामाशाह- श्री नारायण जी काग, “नारायण प्रोप्रटी” जो कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रोप्रटी डीलर है तथा माता श्रीमती शशि किरण BSNL Jodhpur में AGM के पद पर पदस्थापित है।
श्री आईमाता जी की शुभ आशीष काग परिवार पर सदैव बनी रहे।
ह्रदय से अभिनन्दन..🙏🙏
समाचार संधारण 01.06.2024
ओमप्रकाश पंवार जोधपुर