रोहट/कालापीपल की ढाणी
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा यशपाल चौधरी सुपुत्र श्रीमती कंचन चौधरी श्री कैलाश चंद जी सुपौत्र ,श्री किस्तुर राम जी काग।हाल निवासी/गांव समौखी, तहसील जैतारण, ब्यावर।
यशपाल चौधरी ने अपनी मेहनत, लगन से राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 90.17% अंक हासिल किए,बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर परिवार,समाज,व स्कूल,गांव का नाम रोशन किया।ऐसी होनहार प्रतिभा पर हमें गर्व है। यशपाल चौधरी को चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत की ओर से हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
सीरवी समाज चौताला सरदार समन्द।
समाचार प्रेषकः- श्री कानाराम (काला पीपल)
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा यशपाल चौधरी काग को 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 90.17% अंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं
