सीरवी समाज गौरव/ राजस्थान
समाज की होनहार प्रतिभा *रिंकू परिहार* ने कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग से *94 प्रतिशत* अंक हासिल कर किया समाज एवं परिवार का नाम रोशन।
प्रतिभा रिंकू परिहार का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री लक्ष्मण राम जी परिहार
माता: श्री दरिया देवी
गौत्र: परिहार
गांव पिपलियां कला तहसील रायपुर जिला ब्यावर
ने अपनी एकाग्रता,कठीन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी योग्यता का परिचय देते हुए राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग से 94 प्रतिशत अंक हासिल कर किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन, इस उपलब्धि पर प्रतिभा रिंकू परिहार को *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम* परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
सीरवी समाज गर्व महसूस करती हैं आप जैसी होनहार बेटियों पर, समाज को पूरी उम्मीद हैं की आप जैसी बेटियां आगे भविष्य में अपने परिवार एवं समाज के बड़े सपने साकार कर समाज के युवाओं की प्रेरणास्रोत बनेगी।
केसर दायनी मां आइजी से आपको उत्तम स्वास्थ एवं दीर्घ आयु के साथ सत्य के पथ पर उन्नति के त्वरण से गतिमान रखे तथा आपके होंसलो को लंबी उड़ान देवे व आपके सपनों को पूरा करे, इसी प्रार्थना के साथ आपके उज्वल भविष्य की कामनाएं।
एक बार पुनः आपको एवं आपके परिवार को बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
*आप सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं की आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करे व प्रोत्साहित करते रहे।*
वेबसाइट: *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*