तेलंगाना । समाज के होनहार प्रतिभा प्रकाश चोयल ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर किया नाम रोशन..
होनहार प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री चुन्नीलालजी
माता: श्री अणसी देवी
गौत्र: चोयल
मरूधर में गांव जोजावर तहसील मारवाड़ जंक्शन (पाली)
वर्तमान: सैदाबाद हैदराबाद
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय देते हुए विज्ञान वर्ग से कक्षा 12वीं तेलंगाना बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार एवं गुरुजनों के साथ साथ समाज का नाम रोशन किया, इस उपलब्धि पर सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां। प्रतिभा प्रकाश बच्चपन से ही पढ़ने में अव्वल रहे हैं, आप कक्षा 10वीं में 10 ग्रेड से उत्तीर्ण रहे। प्रतिभा के पिता श्री चुन्नीलाल जी का सपना हैं की प्रकाश भविष्य में एक सक्षम इंजिनियर बने।
अबतक की जानकारी के अनुसार संपूर्ण सीरवी समाज में सर्वाधिक अंक प्रतिभा प्रकाश ( 99 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग ) एवं द्वितीय स्थान पर तनु सेणचा सुपुत्री श्री हीरालालजी (98.4 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग) के रहे,रोचक बात ये हैं की दोनों ही प्रतिभा अलमासगुड़ा बडेर से हैं, वहीं गत वर्ष इसी बडेर से प्रतिभा ललिता सिंदड़ा सुपुत्री श्री अमरारामज़ी सिंदड़ा ने राज्य स्तर पर 8वीं रैंक प्राप्त की थी।
पुनः प्रतिभा प्रकाश चोयल को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
केसर दायनी मां आईजी से आपके उन्नति प्रगति के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं।
आप सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं कि आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हें हर संभव मदद करें व प्रोत्साहित करते रहे।
प्रस्तुति: कानाराम सीरवी (गुड़ा दुर्जन)
वेबसाइट: सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम