तेलंगाना । समाज की होनहार प्रतिभा तनु सीरवी ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर किया नाम रोशन..
होनहार प्रतिभा तनु सीरवी का संक्षिप्त परिचय:
पिता: श्री हीरालाल जी
माता: श्री विद्या देवी
गौत्र: सेंणचा
मरुधर में गांव धनला ईसाली तहसील मारवाड़ जंक्शन (पाली)
वर्तमान बड़गपेट हैदराबाद
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए वाणिज्य वर्ग से 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार एवं गुरुजनों के साथ साथ समाज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम की ओर से आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। होनहार प्रतिभा के पिता श्री हीरालाल जी (पूर्व सचिव अलमासगुड़ा बडेर) ने बताया कि तनु बच्चपन से ही प्रतिभावाना हैं जिसका उदाहरण कक्षा 10वीं में प्रथम रैंक तथा कक्षा 12वीं में पुनः प्रथम रैंक हासिल कर दिया। प्रतिभा तनु बताया कि कक्षा 12वीं के साथ साथ ही मैंने CA की तैयारी शुरू कर दी थी तथा आगामी परीक्षा में मैं हिस्सा लूंगी।
जानकारी के लिए बता दूं कि शैक्षणिक वर्ष 2024–25 के परिणामों में अब तक सर्वाधिक अंक होनहार प्रतिभा तनु सीरवी के हैं।
सौभाग्यशाली हैं हमारा सीरवी समाज की आप जैसी होनहार प्रतिभाओं का जन्म हमारे समाज में हुआ, हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं कि आप भविष्य में सदैव ऐसे ही नाम रौशन करती रहेंगी एवं समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी।
केसर दायनी मां आईजी से आपकी उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
पुनः आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाईयां एवं शुभकामनाएं।
आप सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं कि आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करें व प्रोत्साहित करते रहे।
प्रस्तुति: कानाराम सीरवी (गुड़ा दुर्जन)
वेबसाइट: सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम