प्रवास से अपनी जन्म भूमि मारवाड़ पहुँचने वाले स्वजातिय बन्धु जो हवाई, रेल अथवा बस द्वारा जोधपुर पहुँच गये लेकिन आज दिनांक 22 मार्च को सरकार के आदेशानुसार जन हित जारी निषेधाज्ञा लागु करने से विभिन्न सेवाओं के साथ आवागम भी पूर्णतः प्रतिबन्धित है।
जिससे जोधपुर मे पहुँचे कुछ स्वजातिय बन्धु अपने गांव तक प्रस्तान नही कर पा रहे है तथा उन्हे जोधपुर मे किसी ऐसे असुरक्षित स्थान होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबो इत्यादि पर रुकना पड़ रहा है जो स्वाथ्य मानदण्डो के अनुकूल नही है तथा जिन प्रवासीगणो को जोधपुर शहर मे रुकने का अन्य कोई विकल्प उपलब्ध नही हो तो ऐसे स्वजातिय बन्धु संस्थान से सम्पर्क करने की कृपा करे।
सरकार द्वारा जारी निषेधाज्ञा के दौरान आवश्यक सुविधा की दृष्टी से प्रदत्त छूट की सीमा के अन्तर्गत रहते हुए संस्थान द्वारा आपकी यथा सम्भव पूर्ण मदद की जायेगी अर्थात ऐसे स्वजातिय यात्रीगणो हेतु जोधपुर मे रुकने के लिए स्वस्थ एवं उपयुक्त तथा सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने के लिए वाहन भेजकर पूरी मदद की जायेगी।
अथवा
यात्रा के दौरान कोराना वाइरस संक्रमण की सम्भवना भी अपेक्षाकृत ज्यादा रहती है तथा सरकार का निर्देश भी है कि प्रवासी यात्रीगणो को अपनी स्क्रीनिंग व सेनिटाइज़र करवाने के बाद ही अपने घर जाना है।
आपके साथ परिवार का कोई नजदीकी रिस्तेदार साथ नही है अथवा आपको चिकित्सा विभाग के बारे मे स्थानीय जानकारी नही है तो प्रवास यात्रीगणो को इस बात के लिए जरा भी संका नही रखनी है, जोधपुर शहर के चिकित्सालयो मे अपने स्वजातिय बन्धु भी चिकित्सक एवं अन्य पदो पर कार्यरत है जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन के अनुसार तथा स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार आप यात्रीगणो की स्क्रीनिंग व सेनिटाइजर करवाने मे संस्थान द्वारा वाहन भेजकर यथासंभव पूर्ण मदद की जायेगी।
निवेदक
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर
9461008759, 9414441392, 9413059315
नोटः- जोधपुर शहर के चिकित्सा विभाग मे कार्यरत स्वजातिय अधिकारी / कर्मचारी इस आपातकाल समय अपनी दैनिक ड्युटी के साथ ही अपने स्वजातिय बन्धुओं के मार्गदर्शन एवं सहयोग की सेवामे तत्पर है।
धन्यवाद