तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में श्री तेजाराम बर्फा व श्री सुखराम गहलोत द्वारा 51-51 हजार सहायता प्रदान की

तमिलनाडु कोयम्बटूर शहर:- आज अपना राष्ट्र वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जंग लड़ रहा है।इस महामारी के लिए दक्षिण भारत में रह रहे प्रवासी सीरवी समाज की बहुत सी सामाजिक संघटनों व सीरवी समाज के दानवीरो ने भामाशाह के रूप में दान देकर आगे आकर इस महामारी के लिए हर राज्यों में समाजी बन्धुओं द्वारा सहारनीय पहल ओर अपने क्षेत्रों में हाथ बंटा रहे हैं।जिसमे कोयम्बटूर शहर के श्री सीरवी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान तेजाराम जी बर्फा मरुधर में चंडावल पाली वर्तमान कोयम्बटूर प्रतिष्ठान:- लक्ष्मी फाइनान्स व हार्डवेयर ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष व तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अपनी ओर से इस महामारी विपत्ति में सहयोग के रूप में 51 हजार रुपए सहायता प्रदान की।इससे पहले भी तेजाराम जी ने हर सम्भव ऐसी विपत्तियों में चाहे जन्मभूमि हो या कर्म भूमि हमेशा सेवा प्रदान की है।
श्रीमान सुखराम जी गहलोत मरुधर में नाडोल वर्तमान कोयम्बटूर सिटी प्रतिष्ठान:- धनराज सुरेश कुमार हैंडलूम द्वारा भी तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए सहयोग के रूप में सहायता प्रदान की।श्रीमान ओमरामजी,सुखराम जी व धनराज जी हमेशा तीनो भाइयों का अपने कर्मभूमि या जन्मभूमि में भी पहले भी कई बार भामाशाह के रूप में सहयोग प्रदान कर चुक्के है।
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से दोनों भामाशाह ओ को बहुत 2 धन्यवाद व आभार।
समाचार प्रेषकः- श्री दुर्गाराम पंवार, कोयम्बटूर

Recent Posts