धर्मगुरु की झलक पाने उमड़े हजारों लोग,हुआ भव्य स्वागत

सिघाना:- क्षत्रिय सिर्वी समाज की आराध्य देवी श्री आई माता जी के नवनिर्मित भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह जानकारी देते हुए क्षत्रिय सिर्वी समाज लोहारी के सकल पंच हीरालाल मुकाती,रामचंद्र कोटवाल ने बताया कि चार किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा में मध्यप्रदेश के 10 जिलों 250 से अधिक गांवों के समाजजन शामिल हुए। विशाल शोभायात्रा सिंघाना रोड स्थित मार्केटिंग सोसायटी के पास से शुरू होकर कुक्षी रोड,निंबोल फाटा,शासकीय स्कूल,श्री शिव मंदिर, सिर्वी मोहल्ला,श्री हनुमान मंदिर होते हुए नवनिर्मित श्री आई माताजी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में धर्मगुरु का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

बालिकाएं एवं महिलाएं विशेष ड्रेस कोड में नृत्य करती चल रही थीं वहीं ढोल की थाप पर थिरके युवा विशाल शोभायात्रा मे बालिका एवं महिलाएं विशेष एक जैसे ड्रेस कोड में आई माता के प्रसिद्ध भजनों पर नृत्य करते हुए चल रही थी।साथ ही ढोल की थाप पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। ग्राम लोहारी में उपस्थित सर्व समाज पाटीदार समाज, जैन समाज, पोडवाड़ समाज, सुथार समाज ने फूल बरसा कर धर्म गुरु का स्वागत किया।ग्राम लोहारी की धरा पर पहली बार इतनी विशाल शोभायात्रा निकाली गई वरिष्ठ समाजसेवी एवं महिलाएं धर्मगुरु के रथ के साथ चल रही थीं। सिर्वी नवयुवक मंडल,महिला मंडल,समाज की सभी समितियां,युवाओं ने इस शोभायात्रा की जिम्मेदारी संभाल रखी थी।
रथ बना आकर्षण का केंद्र भव्य शोभायात्रा में शामिल होने राजस्थान से आए धमगुरू के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए आकर्षक रथ बनाया गया था।जो एयर कंडीशनर था इस रथ में धर्मगुरु माधवसिंह जी राठौर दीवान

राजनीतिक तथा समाज के प्रतिनिधि मंडल हुए शामिल* शोभायात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राज बरफा,भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार,कुक्षी भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज सेप्टा, पूर्व निसरपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र पाटीदार,अखिल भारतीय सिर्वी महासभा केन्द्रीय समिति वरिष्ठ सदस्य कैलाश मुकाती वीआईपी, टीकमचंद पंवार,भरतलाल परमार,प्रदेश अध्यक्ष भगवान लछेटा,उपाध्यक्ष कालुराम लछेटा,गिरधारीलाल सिर्वी,महासचिव कांतिलाल गेहलोत,धर्म एवं समाज सुधार सचिव गंगाराम सोयल,शिक्षा सचिव नरेन्द्र सिर्वी,व्यापार सचिव शेखर भायल,भवन निर्माण सचिव जगदीश जमादारी, मीडिया प्रभारी हीरालाल सिर्वी,महिला संगठन प्रान्तीय अध्यक्ष अनिता चोयल, कोषाध्यक्ष मिश्रीदेवी चौधरी,जिलाध्यक्ष ललिता पंवार, इन्दौर ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण बर्फा,महेश्वर ट्रस्ट उपाध्यक्ष लक्ष्मण परिहार,राजेश राठौर,उज्जैन ट्रस्ट मंत्री विक्रम चोयल,निमाड़ परगना जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती,महासचिव प्रकाश भायल,तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र शिन्दे,महासचिव कमल बरफा, खेमराज बर्फा,सहित महासभा के ग्राम, तहसील,जिला व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न ग्रामों के समाजसेवी पंच शामिल होकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। शोभायात्रा में चार डीजे साउंड,झाबुआ का प्रसिद्ध ढोल,तीन बैंड दल व दस दशी ढोल ने समां बांध दिया।राजनीतिक तथा समाज के प्रतिनिधि मंडल हुए शामिल* शोभायात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राज बरफा,भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार,कुक्षी भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज सेप्टा, पूर्व निसरपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र पाटीदार,अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के सभी पदाधिकारी एवं समाज बंधु इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए

विजय राठौर सिंघाना
दिनांक
फोटो.. 2

Recent Posts