पाली राजस्थान 18 अगस्त 2023 को ग्रांम गुड़ा मोकमसिंह में होगा श्री आई माताजी भैल का बधावा….
सीरवी समाज के सभी भाई बहनों व बुजुर्गो से विशेष निवेदन है कि 18 अगस्त 2023 दोपहर लगभग 2 बजे श्री आई माताजी मंदिर ( वडेर ) में भैल (धर्म रथ)का बधावा व स्वागत समारोह होगा । इसलिए आप समय को ध्यान में रखते हुए समय पूर्व एकजुट होकर पधारे श्री आई माताजी बेल का बधावा व स्वागत गाजे बाजे के साथ करना है रामलाल मुलेवा ने बताया की श्री आई माताजी भैल आगमन से पहले हमें तैयारी करनी होगी ओर बताया की आपने श्री आई माताजी के चमत्कार देखे होंगे, जोधपुर के बिलाड़ गांव में श्री आई माता के मंदिर में 550 सालों से आज तक अंखड ज्योति जल रही है. श्री आई माता का मंदिर विश्व विख्यात तीर्थ धाम माना जाता है
रिपोर्टर खंगारराम मुलेवा