राजगढ़। श्री आईजी विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा कक्षा 12वीं की छात्रा पायल काग निवासी रतनपुरा निवासी का अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। छात्रा का चयन होने पर स्कुल में छात्रा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीरवी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण सेठ एवं श्री आईजी विद्यापीठ शिक्षा समिति के अध्यक्ष वरदीचंद चोयल एवं आईजी विद्यापीठ शिक्षा समिति के सदस्य डॉ. मुन्नालाल भायल एवं डॉ. दिनेश सतपुड़ा की उपस्थित में श्री आईजी विद्यापीठ शिक्षा समिति के द्वारा अंडर-19 क्रिकेट नेशनल टीम में चयन होने पर पायल काग एवं उनके कोच यूनुस खान, राहुल तथा छात्रा पायल काग के पिता वरदीचंद काग का सम्मान किया गया। इस दौरान सीरवी समाज के सदस्य हरिराम सिधड़ा एवं श्री आईजी विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य इमरान खान ने छात्रा को बधाई देते हुए सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
श्री आईजी विद्यापीठ स्कूल ने अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन होने पर छात्रा पायल एवं छात्रा के पिता का किया सम्मान
