चेन्नई। श्री सीरवी समाज सेवा संघ रामापुरम, में भादवी बीज महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री आईमाताजी के तस्वीर स्थापना की 12वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।श्री आई माता मंदिर में तस्वीर के महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि 8.15 बजे से मंदिर परिसर में सत्संग-भजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्ति की रमझट मचाई। इसी दौरान भजन आयोजन के साथ-साथ विभिन्न देवी- देवताओं की बोलियो का कार्यक्रम चलता रहा। श्रद्धा और भक्ति से दानदाताओं ने बोलियों में खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके पश्चात शनिवार सुबह मंदिर परिसर में पंडितों द्वारा मत्रोच्चारण के साथ हवनकुंड में आहुतियां दी गई। मंदिर परिसर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान से वातावरण धर्ममय हो गया।
महोत्सव के तहत रविवार सुबह से ही रंग-बिरंगी छतरियां हाथों में लिए एवं पैरों में घुंघरू बांधकर पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में गेर नृत्य करते हुए चल रहे थे। साथ ही बालिकाओं और महिलाओं ने अपनी राजस्थानी वेशभूषा में सज धज कर कलश यात्रा लेकर ( बडेर भवन) स्थल पहुंचे।
इसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष व सचिव सहित समस्त पदाधिकारीगण द्वारा सभी का स्वागत करते हुए तथा सभी के सहयोग की सराहना की समाज के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिथि के रूप में पधारे काउंसलर श्री सेलव कुमार का संस्था की और से सम्मान किया गया। इसी दोरान विभिन्न बोलीया के लाभार्थियों को परिवार के साथ संबंधित बोली अनुसार पूजन किया गया।
बोलीया के लाभार्थियों इस प्रकार
(1) श्री गजानंद जी महाराज बोली के लाभार्थी श्री जयरामजी हाम्बड़
(2) श्री आईमाताजी की अखण्ड ज्योत
(3) श्री आईमाताजी की पूजा अर्चना
(4) महा प्रासादी बोली के लाभार्थी श्री कानारामजी गहलोत (अध्यक्ष )
(5) श्री सरस्वती माताजी की पूजा अर्चना बोली के लाभार्थी श्री ढगलारामजी पंवार
(6) श्री महालक्ष्मी की माताजी पूजा अर्चना बोली के लाभार्थी श्री भंवरलालजी पंवार
(7) श्री महादेव जी की पूजा अर्चना बोली के लाभार्थी श्री भोमारामजी गहलोत
(8) श्री कृष्ण भगवान पुजा अर्चना बोली के लाभार्थी श्री भंवरलालजी परिहार
(9) श्री हनुमान जी महाराज पूजा अर्चना बोली के लाभार्थी श्री नाथुरामजी पंवार / श्री घेवरलालजी परिहार, संस्था के सचिव श्री विजयराजी पंवार ने चढ़ावों की बोलियां लेने वाले लाभार्थियों का भी सम्मान किया गया।
प्रस्तुति – विजयराज पंवार
सचिव- श्री सीरवी समाज सेवा संघ, रामापुरम