श्री जीजीवड़ आईमाता सीरवी सामाजिक विकास सेवा संस्थान डायलाना की कार्यकारिणी व सम्मानित सदस्यों की बैठक सम्पन्न

श्री जीजीवड़ आईमाता सीरवी सामाजिक विकास सेवा संस्थान डायलाना की कार्यकारिणी व सम्मानित सदस्यों की बैठक सम्पन्न:- आज दिनांक 19 मई 2024 को श्री जीजीवड़ आईमाता जी मंदिर डायलाना में श्री जीजीवड़ आईमाता सीरवी सामाजिक विकास सेवा संस्थान की मुख्य कार्यकारिणी एव सम्मानित सदस्यों की बैठक श्रीमान डूंगाराम जी गेहलोत की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक का आयोजन संस्था के चुनाव कराने के संदर्भ में रखी गयी।बैठक में प्रस्ताव रखा गया गया कि संस्था के साधारण सभा के सदस्यों का दस्तावेज पूर्ण नही होने तथा संस्था की सदस्यता राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के लिए संस्थान का चुनाव 9 जून 2024 को स्थगित कर उसके स्थान पर संस्था के सदस्यों की सूची अर्थात वोटरलिस्ट 31 जुलाई 2024 तक तैयार कर चुनाव 15/16 सितंबर 2024 को कराने का निर्णय लिया गया। सीरवी समाज का कोई भी बंधुजन राशि 11000/₹अक्षरे ग्यारह हजार रुपये की सदस्यता शुल्क से उक्त संस्थान का सदस्य बन सकता है।नए सदस्यों को दिनांक 31 जुलाई 2024 तक संस्थान की सदस्यता लेनी जरूरी है वे सदस्य ही मतदान करने के अधिकारी होंगे। संस्था की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि समाज के जिन महानुभावों ने राशि 11000/₹अक्षरे ग्यारह हजार रुपये का आर्थिक योगदान संस्था में दिया है वे सभी संस्था के सदस्य होंगे और उन्हें मतदान का अधिकार होगा।हर परगना से दो सदस्यों को मतदान के लिए नामित करने का अधिकार उस संबंधित परगना समिति को होगा।वे सदस्य भी संस्था की चुनाव प्रक्रिया में मतदान के अधिकारी होंगे।
संस्था की इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया की सूचना मोबाईल से या तकनीकी माध्यम से दी जायेगी।
श्री जीजीवड़ आईमाता सीरवी सामाजिक विकास सेवा संस्थान डायलाना के चुनाव प्रक्रिया को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने के लिए चार चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमान पृथ्वीसिंह सोलंकी (मध्यप्रदेश),श्रीमान वीरेंद्रसिंह पंवार(तमिलनाडु),श्रीमान तुलसाराम वरपा(बाबा गाँव-राजस्थान) और श्रीमान मोहनलाल भायल अध्यक्ष श्री गुलामहाराज ट्रस्ट,लाम्बिया(राजस्थान) सर्वानुमति से नियुक्त किए गए।
आप सभी श्रेष्ठजनों से निवेदन है कि उक्त सूचना समाज के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा करे।सभी से निवेदन है कि दिनांक 15/16 सितंबर 2024 श्री जीजीवड़ डायलाना धाम चुनाव में भाग लेने जरूर पधारे।
हीराराम गेहलोत, मीडिया प्रभारी
श्री जीजीवड़ आईमाता सीरवी सामाजिक विकास सेवा संस्थान डायलाना(देसूरी)पाली-राजस्थान

Recent Posts