हैदराबाद/ सांगारेड्डी। श्री आईमाताजी की अखंड ज्योत लाने के लिए (संगारेड्डी) से समाज बंधुओ की टीम बिलाड़ा रवाना।

सांगारेड्डी (तेलंगाना) रविवार दिनांक 06.2.2022 को सांगारेड्डी बडेर से 13 सौभाग्यशाली बंधुओं की टीम बिलाड़ा धाम राजस्थान से साक्षात् माँ आईजी के स्वरूप में अखण्ड ज्योति लाने के लिए रवाना हुई।जिसमें टीम सदस्यों के रूप में भंवरलालजी सोयल,पूनारामजी सानपुरा, मोहनलालजी सैंणचा,ओमारामजी परिहारिया,भंवरलालजी राठौड़, चंदारामजी परिहारिया,जसारामजी चोयल,खिमेशजी परिहार,सुरेशजी परिहारिया,
हंसारामजी काग, नरेशजी परिहारिया,उमेशजी राठौड़ और ललितजी काग को ये यादगार स्वर्णिम अवसर मिला।
अध्यक्ष महोदयजी ने बताया कि बिलाड़ा धाम जाने वाले बंधुओं ने सुबह 6 बजे आई माता मंदिर पहुंचकर माता जी की आरती में भाग लेकर आशीर्वाद लिया । शुभ मुहूर्त में समाज बंधुओं ने जयकारों के साथ टीम को हर्षोल्लास से रवाना किया।
सचिव महोदयजी के अनुसार बिलाड़ा धाम से अखण्ड ज्योति लेकर टीम सांगारेड्डी बडेर श्री आईमाताजी मंदिर में 10 फरवरी 2022 को पधारेंगे।बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से अखण्ड ज्योति की बधावा होगा। श्री आईमाताजी के मंदिर (बडेर) की प्राण प्रतिष्ठा, पाट व् अखंड ज्योति स्थापना 19 फरवरी 2022 के दिन बड़े भव्य समारोह का आयोजन होगा।
सांगारेड्डी बडेर के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने विनम्र निवेदन के साथ समस्त स्वजातीय बंधुओं को सादर आमंत्रित किया है।प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य समारोह में अवश्य पधारें।
प्रस्तुति :- भारती परिहारिया
संपादक :- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम

Recent Posts