अभा सिर्वी समाज 1 सितंबर 2019 रविवार को धुमधाम से मनायेगा श्री आई माताजी का प्रकटोत्सव भादवी बीज

मनावर। देशभर में आईपंथ सिर्वी समाज की आराध्य कुलदेवी श्रीआई माता जी का 604 वां प्रकटोत्सव भादवी बीज उत्सव अखिल भारतीय सिर्वी महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रविवार को धुमधाम से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मप्र के प्रांतिय अध्यक्ष कैलाश मुकाती मनावर ने बताया कि विक्रम संवत 1472 को भादवा सुदी शुक्ल पक्ष बीज शनिवार को गुजरात के अम्बापुर में श्री बिकाजी डाबी के आंगन में आई माता जी प्रकट हुई। कन्या के रूप में जिनका नाम जीजी रखा गया। 1561 में चैत शुक्ल बीज शनिवार के दिन आई माताजी अखंड ज्योत में विलिन हो गई। जहा आज देशभर के वडेरों में (मंदिर) में अखंड ज्योत दीपक की लोह केषर के रूप में दर्षन देती है। देशभर में फैले सिर्वी समाज बंधुओं के साथ मप्र के 8 जिलों की 17 तहसीलों के 328 गांवो में निवासरत समाज बंधु श्री आई माताजी का प्रकटोत्सव रविवार को बड़ी धुमधाम से मनायेंगे। उत्सव को लेकर सभी स्थानों पर 3 दिन पुर्व से तैयारियां शुरू की जा रही है। इस दिन प्रातः से ही समाज के बालक, बालिकाएं, माता, बहनें, युवा, बुजुर्ग सभी नये-नये परिधानो में सजधज कर बीज (चंद्रदर्शन) का व्रत रखकर माताजी के रथ को प्रत्येक गांवो में शोभायात्रा के रूप में निकालते है व रथ में विराजमान माताजी के चित्र की पुजा की जाती है। समापन पर महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरित कर भोजन प्रसादी समाज बंधुओ द्वारा ग्रहण किया जायेगा। वही कई ग्रामों व शहरों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर अभिनंदन पत्र देकर तथा समाज के बुजुर्ग, भामाशाह दान दाता व वरिष्ठजनों का साफा बांधकर सम्मान भी किया जाएगा।
फोटो30एमएनआर11 समाज की कुल देवी आई माताजी का चित्र।

Recent Posts