नई ढाणी नवनिर्मित श्री आईमाताजी मंदिर का पाट व प्राण-प्रतिष्ठा का पाचदिवसीय महोत्सव 7 मई से शुरु होगा

पाली। श्री आईमाताजी मन्दिर (बडेर) नई ढाणी नवनिर्मित श्री आईमाताजी मंदिर का पाट व प्राण-प्रतिष्ठा का पाचदिवसीय महोत्सव 7 मई से शुरु होगा। इस नवनिर्मित भव्य शिखरबद्ध मंदिर में श्री आईमाताजी की पाट गादी व अखण्ड ज्योत की स्थापना, जगदंबा स्वरुप श्री आईमाताजी, भगवान श्री गणेशजी, श्री हनुमानजी, श्री काला भैरूजी,श्री गौरा भैरूजी, श्री जानरायजी एवं श्री खेतलाजी की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 11 मई को आई पंथ के धर्मगुरु श्री दीवान साहब माधवसिंहजी, श्री पुनारामजी महाराज श्री आई माता धर्मरथ(बैल), श्री मंगलारामजी महाराज पिपलाज , संत श्री जीतारामजी महाराज पूना व अन्य संत-महात्माओं के सान्निध्य में होगा, इस अवसर पर अनेक अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति होंगे।

मगंलवार को प्रातः 10.36 बजे जाजम स्थापना से कार्यक्रम का आगाज होगा। बुधवार को सुबह 9 बजे से गणपति एवं नवग्रह पूजन-हवन व प्रधान संकल्प आदि शाम 6 बजे तक होंगे,शुक्रवार को दोपहर 4 बजे से धर्मगुरुश्री दीवान साहब के सान्निध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें श्री आईमाताजी का धर्मरथ भैल एवं दीवान साहब का बधावा कलश का कार्यक्रम होगा। इसी दिन मंदिर में प्रातः 6 बजे से आईमाता, दुर्गापूजन, चण्डीयज्ञ, दण्ड, ध्वजा, मोडा, मोबण, तोरण पूजन इत्यादि कार्यक्रम विधिविधान से प्रधान आचार्यश्री पंडित ओमप्रकाश दाधीच के निर्देशन में अनेक उपाचार्योे के द्वारा संपन्न कराए जाएंगे।

7 मई से 10 मई तक प्रतिदिन शाम को भजन संध्या व सांस्कृतिक बेला तथा विभिन्न चढ़ावे की बोलियों का क्रम सुचारु रुप से चलेगा। भजन संध्या में रोजाना अनेक मशहूर भजन गायक कलाकारों की टीम भक्तिमयी प्रस्तुतियां देंगी। महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को होगा। ब्रह्ममुहूर्त में अलसुबह 7.15 बजे से शुरु होकर मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट गादी, अखण्ड ज्योत, ध्वजा, कलश व ईण्डा स्थापना, महाकुम्भाभिषेक व महाआरती संपन्न होगी। प्रथम जन दर्शन 9.15 बजे से होगा।तत्पश्चात्‌ 11 बजे से धर्मसभा व अतिथियों के सत्कार का कार्यक्रम होगा।

धर्मगुरु श्री माधवसिंहजी के सान्निध्य में होने वाले इस कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय विधि एवं न्याय व कॉर्पोरेट कार्य मंत्री पीपी चौधरी ,श्रीमान पुखराजजी पूर्व अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग पूर्व आई.जी पुलिस, मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, पाली के जिलाप्रमुख पेमाराम सीरवी, श्रीमती शोभा चौहान विधायक सोजत ,श्रीमति गिरिजा राठौड़ प्रधान सोजत होंगे ।विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रवीणजी चौधरी (RJS),श्रीमान कानारामजी सीरवी (IAS),श्रीमान भवरजी चौधरी(किसान केसरी)महासचिव अखिल भारतीय सीरवी महासभा, श्रीमान भंवरलालजी सेणचा ,प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय सीरवी महासभा राजस्थान, श्रीमान भीकारामजी आगलेचा,अध्यक्ष परगना समिति, सोजत पश्चिम,श्रीमान रतनलालजी परिहार,अध्यक्ष परगना समिति सोजत पूर्व , श्रीमान सुनीलजी सीरवी ,युवा नेता भाजपा एवं समाजसेवी, श्रीमान दिग्विजयसिंहजी,सरपंच,सरदार समंद ग्राम पंचायत उपस्थित होंगे

प्रषेक:- हेमंत सीरवी काग हैदराबाद
प्रतिनिधि – सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम

Recent Posts