पुुणेे :- क्षत्रिय सीरवी संगठन का प्रथम वार्षिक सम्मेलन दिनांक 25/11/2019 शाम 7 बजे पुणे के हिंजवड़ी फ़ेज़ 1 माण रोड में आयोजित होने जा रहा है ,
संगठन के इस सम्मेलन में पूरे भारत भर से क्षत्रिय सीरवी समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे ,
इस अवसर पर संगठन द्वारा सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य विशाल संध्या का आयोजन किया गया है संगठन द्वारा सीरवी समाज के पहली से लेकर डिग्री प्राप्त प्रतिभावान छात्रों व खिलाड़ियों को सम्मानचिन्ह प्रदान किए जायेगे, इस कार्यक्रम के अवसर पर पुणे शहर व पिंपरी चिंचवड़ शहर के सांसद ,विधायक , महापौर ,उपमहापौर , नगरसेवक उपस्थित रहेंगे !
क्षत्रिय सीरवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष /संस्थापक कानाराम सीरवी ने बताया कि संगठन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन मनाने हेतु ज़ोरदार तैयारिया की गई है इस सम्मेलन में सीरवी समाज व संगठन के चार से पाँच हज़ार लोग उपस्थित रहेगे इस सम्मेलन के पच्यात् सोनू सिसोदिया एंड पार्टी द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जायेगी !!
क्षत्रिय सीरवी संगठन का प्रथम वार्षिक सम्मेलन दिनांक 25/11/2019 पुणे के हिंजवड़ी फ़ेज़ 1 माण रोड में आयोजित होने जा रहा है ।
