हैदराबाद स्थित – करमनघाट सीरवी समाज ट्रस्ट अलमासगुड़ा वडेर के ट्रस्ट द्वारा 26 जनवरी 2022 को खिलाड़ियो ने खेलमंत्री से वालीबॉल टूर्नामेंट रखने की मांग रखी थी। खेलमंत्री ने खिलाड़ियो की मांग को लेकर समाज के समस्त पदाधिकारीयो व समाज बन्धुओं के सामने प्रस्ताव रखा था । अध्यक्ष श्रीमान हंसाराम जी आगलेचा, सचिव श्रीमान हिरालाल जी सैणचा, कोषाध्यक्ष श्रीमान दीपाराम जी काग, व समाज के समस्त बन्धुओं ने खिलाड़ियो के हित में शीघ्र एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट रखने का निर्णय लिया । जिसमें करमनघाट एरिया की सभी टीमों ने भाग लिया था । प्रथम विजेता – मोहनलाल जी की टीम रही – उपविजेता- सोहनलाल जी की टीम रही वालीबॉल गेम में मैन ऑफ द मैच { सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी } यशवंत वरपा एवम नेटर नरेश सीरवी ने समाज के सभी बन्धुओं के दिलो में जगह बना ली
कैमरा मैन – खंगारराम मुलेवा गुड़ा मोकमसिंह
हैदराबाद स्थित – करमनघाट सीरवी समाज ट्रस्ट अलमासगुड़ा वडेर के ट्रस्ट द्वारा 26 जनवरी 2022 को खिलाड़ियो ने खेलमंत्री से वालीबॉल टूर्नामेंट रखने की मांग रखी थी।
