कर्नाटक/12वीं स्टेट बोर्ड परीक्षा में
ममता सीरवी सुपुत्री श्री केवल चंद पंवार बेरा बागड़ा गांव सवराड़ (शिवराजपुर) तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली, वर्तमान निवास के.आर. पुरम बैंगलोर ने बारहवीं कर्नाटक बोर्ड परीक्षा परिणाम में (Cambridge PU College) से 88.83 प्रतिशत अंक प्रात करने पर *”सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम”* वेबसाइट परिवार की ओर से ममता सीरवी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं।
*आप सभी से अनुरोध हे की आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करे व प्रोत्साहित करते रहे !*
*सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम*