Blood Donation Form

रक्तदान

कौन कर सकता है रक्तदान :

  • कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो।
  • जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो।
  • जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो।

ये नहीं करें रक्तदान :

  • महावारी के दौर से गुजर रही महिला।
  • बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।
  • अगर आप कैंसर के मरीज़ हैं।

रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ

  • दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.
  • टल जाता है कैंसर का खतरा
  • वजन कंट्रोल करने में मददगार
  • नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है।
  • इससे रक्तदाता व्यक्ति को विभिन्न अंगों में कैंसर के रिस्क से दूर रखता है।
  • यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है।
  • इससे ज्यादा कैलोरी और वसा को बर्न होता है, और पूरे शरीर को फिट रखता है।
  • रक्तदान करने से न केवल किसी व्यक्ति का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदाता में नई कोश‍िकओं का सृजन करता है।
  • इससे आयरन का स्तर नियंत्रित करता है, जिससे रक्त को गाढ़ा बनाता है और उसमें फ्री रेडिकल डैमेज बढ़ता है।

Recent Posts