(19) सीरवी सातपुरा गौत्र का उद्भव :–

सीरवी सातपुरा गौत्र का उद्भव :–
सोनगरा – क्षत्रिय राजवंश पृष्ठ २०६ – चौहान वंश के अल्हण के पुत्र कीर्तिपाल (कीतू) ने जाबालीपुर (जालोर) विजय किया | जाबालीपुर को स्वर्णगिरी भी कहा जाता था | इस स्वर्णगिरी (जालोर) के चौहान कीतू के वंशज सोनपरा, सातपुरा, सोनगरा (स्वर्णगिरी) कहलाये | मुहणोत नैणसी की ख्यात पृष्ठ १७२ चौहानों की २४ शाखाओं में एक शाखा सोनगरा, जालोर के स्वामी थे | समाज के राव-भाट अपनी बही के अनुसार सोनगरा गौत्र का उद्भव चौहान वंश से होना बताते हैं |

Recent Posts