अंजड व आसपास के गांवों बोरलाय , आंवली , सजवाय के धुमधाम से क्षत्रिय सिर्वी समाज ने भादवी बीज उत्सव मनाया

अंजड व आसपास के गांवों बोरलाय , आंवली , सजवाय के धुमधाम से क्षत्रिय सिर्वी समाज ने भादवी बीज उत्सव मनाया

604वाँ प्रकट उत्सव मनाया गया–, आईमाता की शोभायात्रा निकली
मंदिर में धार्मिक आयोजन, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कार वितरण —
नगर में निकली शोभायात्रा में पालकी पर सज्जित आईमाता की झाँकी एवं गादी पाट का समाजजनों ने किया पुजन–
अंजड़ में क्षत्रिय सिर्वी समाज सकल पंच द्वारा कुलदेवी श्री आईमाता का जन्मोत्सव (भादवी बीज उत्सव) रविवार को ह्रषोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर अंजड के जगदंबा मंदिर से क्षत्रिय सिर्वी समाज कि आराध्य देवी आईमाता की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में धार्मिक आयोजन हुए तथा समाज के 26 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही सामाजिक और राजनितीक सहित स्वास्थ्य के उपर ऐक लघु प्रशनोत्तरी का भि आयोजन कर सहि जवाब देने वाले समाजजनों पुरस्कार दिये गये।

रविवार को सुबह जगदंबा मंदिर में आई माता की गादी पाठ का पूजन पंचो भगवान जमादारी , लक्ष्मण जमादारी , जगदीश मुकाती , कैलाश चौधरी के द्वारा किया गया।

Recent Posts