पाली:–तहसील मुख्यालय सुमेरपुर से लगभग 30 किमी दूर कोशेलाव,खिमाड़ा,खांगड़ी, बीरामी,बड़ली,धणा और बाबा गांव के बीच धणा पंचायत का छोटा सा गांव है :-दौलपुरा

तहसील मुख्यालय सुमेरपुर से लगभग 30 किमी दूर कोशेलाव,खिमाड़ा,खांगड़ी, बीरामी,बड़ली,धणा और बाबा गांव के बीच धणा पंचायत का छोटा सा गांव है *-दौलपुरा।*
छत्तीस कौम के लगभग 250 घर की बस्ती दौलपुरा में सीरवी, मेघवाल, देवासी,मीणा, प्रजापति,नाई, घांची,दर्जी, वैष्णव, सुथार, सरगरा, लौहार और गाडोलिया यहां पर बसे हुए हैं।
*यहां पर सीरवी समाज के लगभग 112 घर है* जिनमें परमार, काग, गहलोत, राठौड़,बरफा और सोलंकी यहां पर निवास कर रहे हैं।
*श्री आई माताजी का बडेर श्वेत मार्बल में बनकर तैयार हो चुका है* कुछ छोटा-मोटा काम बकाया है जो अतिशीघ्र पूरा कर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी प्रारंभ की जायेगी।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री रामलाल जी वीराजी राठौड़, जमादारी एवं पुजारी श्री पेमारामजी भूदाजी परमार सरपंच साहब अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।*
दौलपुरा से सरकारी सेवा में *श्री गोविन्द मांगीलाल जी परमार पटना एम्स में कम्पाउन्डर है, श्री प्रकाश जी पोमाजी परमार बीरामी में कम्पाउन्डर है, श्री करण गमनाजी परमार वापी में सीए है, श्री प्रकाश देवाजी बरफा मुम्बई में सीए है स्वर्गीय चिमनाराम जी इन्दाजी काग वरिष्ठ अध्यापक थे, श्री राजू रामलालजी परमार दुबई में इंजीनियर है।*
छोटे से गांव दौलपुरा के सीरवी समाज का राजनीति में भी नाम रहा है *स्वर्गीय मानारामजी हीराजी परमार धणा पंचायत के पूर्व सरपंच रहे हैं, श्री मन्नाराम जी चतराजी गहलोत भी धणा पंचायत के सरपंच रहे हैं।*
*श्री पेमारामजी भूदाजी परमार धणा पंचायत के वर्तमान सरपंच है तथा पूजा पुत्री श्री मन्नाराम जी गहलोत सुमेरपुर से पंचायत समिति सदस्या है।*
दौलपुरा के सीरवी बंधुओं का कौशेलाव,वापी,सूरत, मुंबई, पूना और हैदराबाद में व्यापार फल फूल रहा है।
यहां से सर्वप्रथम श्री गमनाराम जी कनाजी गहलोत और पूनारामजी मोतीजी परमार मुम्बई गये थे।
ग्राम विकास के कार्य में *श्री नवाराम जी पूराजी गहलोत कोटवाल द्वारा गांव में विद्यालय भवन निर्माण हेतु आधा बीघा जमीन भेंट की गई, स्वर्गीय मानारामजी हीराजी परमार द्वारा विद्यालय के सामने प्याऊ बनवाई गई, श्री दीपाराम जी दूदाजी राठौड़ द्वारा तालाब की पाल पर कबूतरों का चबूतरा बनवाया गया एवं श्री भीकाराम जी लूम्बाजी गहलोत द्वारा विद्यालय में स्टेज़ बनवाया गया।*
स्थानीय ग्राम से दक्षिण भारत में बडेर संगठनों के पदाधिकारी रूप में *श्री रमेश जी पीराजी परमार वापी बडेर में सचिव है, तथा चामुण्डा माता जी मंदिर ट्रस्ट दौलपुरा के सचिव है,श्री दिनेश जी चूनाजी परमार कलवा ठाणे बडेर के कोषाध्यक्ष है एवं श्री चामुण्डा माता जी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर आसीन है, श्री चुन्नीलाल जी चेलाजी परमार सांडेराव मंडल के भाजपा महामंत्री है, श्री भीकाराम जी भूदाजी काग मुम्बा देवी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रहे तथा चामुण्डा माता मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पद की शोभा बढ़ा रहे हैं एवं श्री हीराराम जी नेनाजी परमार श्री चामुण्डा माता जी मन्दिर ट्रस्ट दौलपुरा के कोषाध्यक्ष है।*
दौलपुरा में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में शानदार धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें रात में बारह बजे तक श्री आई माताजी के इतिहास को सुनाया गया।
सीरवी समाज दौलपुरा के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आई माताजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts