अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश की बैठक बड़वानी सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई

मध्यप्रदेश।  सिर्वी इंटरने शनल स्कूल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश की बैठक बड़वानी में प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश जी मुकाती vip मनावर पूर्व प्रांतीय महासचिव ca भगवान जी लछेटा इंदौर,देवानंद बा,महासचिव लक्ष्मण जी काग सहित परगना अध्यक्षो,महिला अध्यक्ष,ट्रस्ट अध्यक्षो के प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई ।
बैठक में बहुत कम संख्या में पधारे प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रतिनिधि चिंता का विषय रहे। सभी वक्ताओं ने समाज विकास महासभा की आगामी कार्य योजना व ट्रस्ट के विस्तार वह विकास पर एवं सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल पर अपने विचार रखें ।
सर्वप्रथम मां आई जी कीआरती के साथ बैठक संपन्न हुई। इससे पूर्व आए हुए सभी अतिथियों का सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल स्टाफ द्वारा तिलक वंदन कर स्वागत किया गया।
साथ ही मंचासीन अतिथियों का समाज जनों द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाजजनों द्वारा सिर्वी इंटनेशनल स्कुल को राशि देने की घोषणा की जिसमे

1 लाख विक्रम जी चोयल (अमलाल) तहसील अध्यक्ष कुक्षी
51000 ca भगवान जी लछेटा (इंदौर )पुर्व प्रांतीय महासचिव
51000 मनोहरलाल जी मुकाती (बड़वानी )पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष
1 लाख लक्ष्मण जी काग (सिरालाई )प्रांतीय महासचिव
51000 कैलाश जी मुकाती (मनावर) प्रांतीय अध्यक्ष
51000 भगवान जी काग (इंदौर) इंदौर परगना अध्यक्ष
51000 लक्ष्मण जी बर्फा( इंदौर) इंदौर ट्रस्ट अध्यक्ष , मेक्सन टॉर्च इंदौर
51000 कालूराम जी लछेटा (लोनसरा) प्रांतीय कोषाध्यक्ष
11000 हीरालाल जी हम्मड़ (कापसी) कुक्षी तहसील महासचिव
11000 मोहन जी ठेकेदार सजवानी
मोहन जी बर्फा (कोण्दा )पुर्व प्रांतीय युवा परिषद उपाध्यक्ष स्कूल के बच्चो 2 से 8 आयु वाले बच्चो को नि शुल्क lic बीमा देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर बहुत कम संख्या में जिम्मेदार पदाधिकारी एवम बड़वानी जिले से समाजजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन विनोद जी परमार प्राचार्य सीरवी इंटरनेशनल स्कूल ,बड़वानी ने किया आभार श्री दिनेश जी चौधरी जिला अध्यक्ष ने माना।
खबर महासभा की हलचल से

Recent Posts