अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रान्त की आम सभा दिनांक 22 मार्च, 2020 रविवार को

महाराष्ट्र /अखिल भारतीय सीरवी महासभा ( महाराष्ट्र राज्य ) पंजीकृत नं . 5 / 24346 / 1993 ( नई दिल्ली )
स्थानीय कार्यालय : 102 , श्रीजी करण , तेजपाल रोड , विले पार्ले ( पूर्व ) , मुंबई – 400057 . दुरभाष नं . 022 – 26166811 / 23168822
अध्यक्ष CA . चुन्नीलाल राजारामजी लचेटा 9820191963
सचिव जसाराम केसाजी राठोड 0930121213
कोषाध्यक्ष मांगीलाल किकाजी मुलेवा 9622264308
सूचना अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रान्त की आम सभा दिनांक 22 मार्च , 2020 , रविवार को समाज की कलम्बोली वडेर में सुबह 10 . 30 बजे आयोजित की गई है, जिसका एजेन्डा इस प्रकार है ।
( 1 ) महाराष्ट्र प्रान्त की नविन कार्यकारिणी समिती का चुनाव व गठन करना ।
( 2 ) समाज में फैली कुरीतियों , अफीम , शराब व अन्य नशीले पदार्थ आदि का सामाजिक स्थानों पर सेवन पर रोक लगाना।
( 3 ) समाज में होने वाले विभिन्न प्रसंगो पर अत्याधिक खर्च , प्री वेडिंग प्रोग्रामिंग पर रोक लगाना ।
( 4 ) महासभा के मेम्बर बनाना व फिस का कलेक्शन बढाना ।
( 5 ) प्रान्त की हर वडेर से उनके पदाधिकारी को महासभा की कार्यकारिणी समिती में मनोनीत करना ।
( 6 ) हर वडेर की सालाना सकल आय का कम से कम ५ % महासभा को अनुदान देना जिससे कि महासभा के खर्चे निकल सके।
( 7 ) अन्य विषय पर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा करना ।
अत : प्रदेश के सभी परगना , वडेरोवसमाज की संस्थाओं के पदाधिकारी अध्यक्ष , सचिव व खजांची एवं वडेर से अधिकृत समाज सेवकों से निवेदन है कि इस सभा मे पधार कर समाज के विकास में सहयोग प्रदान करें ।

Recent Posts