अगराराम चौधरी (सीरवी) जिला खेल अधिकारी पाली एवम राष्ट्रीय खेल सचिव अखिल भारतीय सीरवी महासभा का राष्ट्रीय स्तर एथलेटिक्स में चयन

पाली – राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान मैं जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ अजमेर द्वारा राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन दिनांक 14 -12 -19 से 15-12-2019 तक सी.आर.पी.एफ ग्राउंड अजमेर में किया गया । इस प्रतियोगिता में पाली जिले से अगराराम चौयल (चौधरी) सीरवी जिला पाली खेल अधिकारी एवं यदुराज सिंह आई आर एस ने भाग लिया । अगराराम चौधरी ने 55–60 आयु वर्ग में 100 मीटर व 200 मीटर ओर लंबी कूद में भाग लेकर तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए । चौधरी ने 100 मीटर रेस मात्र 13.55 सेकंड व 200 मीटर रेस 29.70 सेकंड में पूरी की। व लम्बी कूद में 3.80 मीटर छलांग लगाई , साथ ही श्री यदु राज सिंहजी ने 40 से 45 आयु वर्ग में 200 मीटर में भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अगराराम चौधरी एवं यदु राज सिंह का राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पंचकूला हरियाणा हेतु चयन हुआ उक्त दोनों एथलेटिक्स एथलीट एथलीट फरवरी 2020 को राष्ट्रीय स्तर हरियाणा पंचकूला में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

प्रेषक समाचार- दुर्गाराम सीरवी पंवार कोयम्बटूर तमिलनाडु

Recent Posts