आईमाता मंदिर प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

जैतारण | बिरोल में सीरवी समाज के तत्वावधान में श्री आईमाता मन्दिर मूर्ति व पाट स्थापना महोत्सव सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। मूर्ति स्थापना के दौरान हवन कुंड में यजमानों ने आहुतियां देकर स्वर्ण कलश स्थापित कर ध्वजारोहण किया। समारोह में आयोजित धर्मसभा को सं‍बोधित करते दीवान ने कहा कि मनुष्य को धर्म में आस्था रखनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि धर्म की डगर पर चलने वाला व्यक्ति कभी परेशान व दुखी नहीं होता है। वो सदैव मोक्ष को प्राप्त करता है।श्री आईमाता मन्दिर मूर्ति व पाट स्थापना महोत्सव के अंतिम दिन को दिनभर श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहा। इस दौरान पूरा पांडाल आईमाताजी के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर गुलाल उड़ा व नृत्य कर खुशी का इजहार किया। प्रतिष्ठा महोत्सव में महाप्रसादी का आयोजन हुआ। महाप्रसादी में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। महोत्सव को सफल बनाने के लिए गांव के सीरवी समाज के लोगों के साथ ग्रामीण भी शामिल नजर आए। इस मौके पूर्व प्रधान मल्लाराम, रतनसिंह उदावत, बेड़कलां सरपंच तुलसाराम सीरवी, पूर्व उपजिला प्रमुख गुणाराम सोलंकी, पूर्व सरपंच कालूराम सीरवी, उपसरपंच ओमप्रकाश सीरवी,रमेश सोलंकी पाटवा, अशोक सेपटा, हणुतराम पृथ्वीपुरा, नारायणलाल चोयल, नाथूराम, जस्साराम सानपुरा, अमराराम, किशनाराम, नरेन्द्र, कानाराम, हीराराम, आदि मौजूद रहे।

Recent Posts