आई माता मन्दिर का 7 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

पाली/बाली / नगर में रथनुमा नवनिर्मित श्रीआई माताजी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति स्थापना महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ । महोत्सव के सातवें दिन सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति की स्थापना की गई। उसके बाद धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महाप्रसादी में थर्माकोल की थालियों का उपयोग कर 25 हजार लीटर पानी की बचत की गई। इस मोके पर मुन्नाराम गहलोत ने माताजी का कलश चढ़ाया। वहीं हवन यज्ञ में पूर्णा हूति देकर माताजी की महाआरती की गई। इस मोके पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
भजन संध्या में प्राण प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति की लगाई बोली
प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व गुरुवार की देर शाम को भजन संध्या हुई। जिसमें प्राण-प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति स्थापना की बोलियां बोली गई। इस मोके पर भजन संध्या का आगाज महेन्द्रसिंह राठौड़ ने गुरु वंदना के साथ किया। इसके बाद उन्होंने ऊंचो हैं देवरो थारो, भक्तों थे नवाओ शीश…., सोनू सिसोदिया ने आज मारा मंदिरियां में भीड़ घणी… आदि एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। सात दिनों के महोत्सव में विभिन्न चढ़ावे की 125 बोलियां बोली गई।

Recent Posts