आखिर जाती प्रमाण पत्र क्या है और क्यों चाहिए

CASTE CERTIFICATE क्या है ? और उसका क्या महत्व है

सीरवी जाती ओबीसी में आती हैं. और ओबीसी जाति वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा आरक्षण मिलता है. जिससे विद्यार्थियों को बहुत से फायदे होते हैं अभी तक हमारी सीरवी जाति हैं.
राजस्थान और मध्य प्रदेश के गैजेट में ही दर्ज हैं जिसके कारण सिर्फ वहां के विद्यार्थी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं.
लेकिन अभी तक हमारी सीरवी जाति महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात जैसे अन्य राज्य के गैजेट में अभी तक दर्ज नहीं है.
जिसके कारण विद्यार्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिली पा रहा है और उनको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है.

किन OBC विद्यार्थियों को मिलता है आरक्षण का लाभ !

OBC को दो हिस्सों में विभाजन किया गया है.

1. CREAMY LAYER :- (GENERAL CANDIDATE)

इसमें वह विद्यार्थी आते हैं जिस परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा होती है.
Creamy layer वाले विद्यार्थी किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते हैं और यह विद्यार्थी General में आ जाते हैं.

2. NON CREAMY LAYER :- (ALL RESERVATIONS ADVANTAGE)

इसमें वह विद्यार्थी आते हैं जिस परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम है.
Non creamy layer विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण में फायदा मिलता है.
अनिल सीरवी काग मांगीलालजी
राष्ट्रीय अध्यक्ष :- अखिल भारतीय व्यापारी संघ (रजि.) दिल्ली
गांव केरला ,तहसील सुमेरपुर, जिला पाली
8105075669
प्रेषक समाचार:- दुर्गाराम सीरवी तमिलनाडु।

Recent Posts