आदरणीय श्रीमान् पुखराजजी सीरवी साहब का “सीरवी समाज जोधपुर” ने किया हार्दिक अभिनन्दन

सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक एवं
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष महोदय
परम आदरणीय *श्रीमान् पुखराजजी सीरवी साहब* का “सीरवी समाज जोधपुर” ने किया हार्दिक अभिनन्दन

सीरवी समाज के गौरव, कर्णधार एवं अपने मार्गदर्शन से सैकड़ो नवयुवकों का जीवन संवारने वाले युगपुरुष तथा हमारे संस्थान के विशेष संरक्षक, मार्गदर्शक व प्रेरणाश्रोत श्रीमान् पुखराज जी सीरवी चोयल साहब कल दिनांक 25.08.2021 को सांय 04.00 बजे बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन सामाजिक भवन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर पधारे जिनका हमारे समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण आदरणीय श्रीमान् गोपाराम जी काग साहब (सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता) महोदय ने साफा पहनाकर एवं सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक महोदय श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने माल्यार्पण कर तथा सेवानिवृत राज. लेखाधिकारी महोदय श्री जयराम जी लालावत साहब ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सीरवी साहब का सादर अभिनन्दन किया।

अतिथि महोदय के साथ ही बिलाड़ा से पधारे हमारे संस्थान के भामाशाह श्री कमल जी चांदावत (राजश्री पैट्रो सर्विस) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं श्रीमती सीमा बहन तथा आपके माताजी श्रीमती मोहिनी देवी धर्मपत्नि श्री सुजानसिंह जी चांदावत को महिला कार्यकर्ता द्वारा माल्यार्पण एवं सॉल ओढाकर स्वागत किया गया।

बैंगलोर से पधारे दासरहल्ली बडेर के पूर्व सलाहकार श्री ढगलाराम पुत्र स्व.श्री कालुरामजी काग “रामदेव बैंकर्स” मंजुनाथ नगर, दासरहल्ली, बैंगलोर मूल निवासीः- बेरा कंहानीवाला, खारिया मिठापुर, बिलाड़ा का सीरवी समाज जोधपुर के सचिव श्री रतनलाल जी लेरचा (सेवा निवृत सीनियर बैंक मैनेजर, युनियन बैंक) साहब ने साफा पहनाकर एवं श्री आनन्दराम चौधरी (सेवानिवृत-डिपो मेनेजर) साहब ने माल्यार्पण कर तथा डॉ. प्रकाश चौधरी (भारत अस्पताल) ने स्मृति चिन्ह प्रदान स्वागत किया।

स्वागत के दौरान संस्थान के व्यवस्थापक श्री माधुराम जी चोयल, सचिव ओमप्रकाश पंवार, कार्यकर्ता श्री रुपाराम जी राठौड़ (वेटेनरी), श्री नरेश काग इत्यादि महिला कार्यकर्ता सहित स्वाजातिय बन्धु सादर उपस्थित रहे।

सुदीर्घ समयान्तराल से हमारे संस्थान के कृपा पात्र रहे आदरणीय श्रीमान् पुखराज जी सीरवी साहब ने संस्थान की भवन निर्माण प्रगति को देखकर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की।
योगदान देने वाले समस्त भामाशागणो एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीरवी साहब ने बताया कि धार्मिक दृष्टीकोण के साथ ही शिक्षा एवं चिकित्सा का समावेश करते हुए जो बहुद्देश्यीय सामाजिक भवन बनाया जा रहा है, यह बहुमंजिला इमारत आने वाली पीढी के लिए समाज विकास के क्रम मे निःसन्देह बहुपयोगी सिद्ध होगी।

हाल ही मे चेन्नई प्रवासी स्वजातिय भामाशहगणो द्वारा जोधपुर संस्थान को दिये गये अनुकरणीय योगदान के लिए सभी दानदाताओं को श्रीमान् पुखराज जी सीरवी साहब ने साभार सादर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे प्रवासी स्वजातिय बन्धु चाहे किसी भी राज्य मे रहते / व्यवसायरत हो, उनका मातृ भूमि मारवाड़ के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रायोजित विभिन्न सामाजिक प्रोजेक्टो मे विशेष योगदान रहा है। प्रवासीगणो के योगदान से हमारे विभिन्न सामाजिक प्रोजेक्टो मे बेसकिमती निखार आया है अर्थात स्थानीय भामाशाहगणो के साथ ही प्रवासी स्वजातिय बन्धुओं द्वारा दिया जा रहा अनुपम सामाजिक योगदान निःसन्देह सादर वन्दनीय है।

अतः सीरवी समाज के यथार्थपरक, आत्मबोधक, दृढ संकल्पवान, कर्मठ कर्तव्यपरायण संरक्षक, सामाजिक हित चिंतनकर्ता, नारी शिक्षा के हिमायती, दिव्य शिक्षा ज्योत, न्यायसंगत दूरगामी सोच एवं सह्रदयशील व्यक्तित्व के धनी, भारतीय पुलिस सेवा के अति तेजश्वी व ओजश्वी वरिष्ठ पदाधिकारी समाज रत्न श्रीमान् पुखराज जी सीरवी साहब का “सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से सौहार्द अभिनन्दन के साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की शुभकामनाऐं करते है।
सविनय अभिनन्दन
सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान

Recent Posts