आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर परिवार की तीन बच्चियों की स्कूल

जोधपुर। आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर परिवार की तीन बच्चियों की स्कूल

आज राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति द्वारा आर्थिक सहायता की गई। शेरारामजी सुपुत्र श्री गिरधारीलाल जी पीडियार गांव पलासनी के रहने वाले हैं।

उनके चार बच्चे जिसमे तीन लड़कियां व एक लड़का है।और शेरारामजी पीडियार की धर्मपत्नी की गठिया भाद्धी की समस्या है। और वर्तमान स्थिति नाजुक व दयनीय है। और आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर परिवार को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग व सहायता की गई

तब उस परिवार ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के संचालन जगदीश जी श्री आईजी स्कूल गरनिया के प्रधानाचार्य से संपर्क किया।
तब जगदीश जी ने वँहा उस परिवार को जाकर देख वेरिफिकेशन किया वास्तव मे दयनीय स्थिति है

तब राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने ये आवेदन को देने का निर्णय लिया।
आज राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से आज गांव पलासनी तहसील लुणी जिला जोधपुर समिति की ओर से राशि प्रदान करते हुए समिति सदस्य श्री अशोक जी मुलेवा श्री जगदीश जी श्रीमती अनीता जी सीरवी मांगीलाल जी पवार श्री ओमप्रकाश जी सीरवी मौजूद रहे।
श्रीराम उच्च प्राथमिक विद्यालय पलासनी के प्रधानाचार्य को फीस के रूप में 18351 रुपये पूरे स्कूल फीस मे ही दिया है ।
कुल फीस 25385 कुल बकाया बताई
पर हमनें ओमप्रकाश जी से रिकवेस्ट कर के 18351 मे पूरा बकाया निल करवाया है ।

इस हेतु इस विधालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश जी ने 6700 बच्चीयों की फीस माफ की उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद। आभार प्रकट करते है।

जानकारी मनोहर पितावत भावी
प्रेषक समाचार:- राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति

Recent Posts