इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट इंदौर को तीन किस्तों में कुक्षी तहसील संगठन 21 लाख रुपए प्रदान करेगा

मध्यप्रदेश/कुक्षी- पंच परमेश्वर होते हैं और पंच परंपरा के आधार पर बरसों से सामाजिक रीति-रिवाजों व धार्मिक संस्कृति के साथ सामाजिक शिक्षा को हम संजोए हुए हैं। पंचों के अथक परिश्रम से समाज निरंतर निखरा है।समाज के अनुभवी पंचों के मार्गदर्शन से आगे युवाओं को नई दिशा मिलेगी।पंचो एवं युवाओं का सकारात्मक समन्वय ही समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।उक्त बात सिर्वी समाज तहसील संगठन के तत्वावधान में ग्राम कोणदा में आयोजित सिर्वी समाज सकल पंचों के सम्मेलन में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के पूर्व प्रांतीय महासचिव एवं इंदौर सिर्वी समाज ट्रस्ट अध्यक्ष भगवान लछैटा सीए ने कहीं।उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि पंचों के मार्गदर्शन में श्रेष्ठ कार्य कर उनका विश्वास जीते।श्री लछैटा ने इंदौर में शैक्षणिक प्रकल्प की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए समाज के शैक्षणिक व धार्मिक ट्रस्टों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने का समाज से आग्रह किया। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और धर्म की संस्थाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज के सहयोग की नितांत आवश्यकता है।समाज के सक्रिय समाज सेवी इस दिशा मे अपनी भूमिका का निर्वहन करे। सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां श्री आई जी का पूजन व आरती कर किया गया। अतिथि के रूप में मंच पर प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती,इंदौर सिर्वी समाज ट्रस्ट अध्यक्ष भगवान लछैटा, प्रांतीय उपाध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत, जिला अध्यक्ष टीकमचन्द्र पंवार,मनावर तहसील अध्यक्ष अशोक राठौर, वरिष्ठ समाज सेवी दुदालाल भायल, वरिष्ठ पंच रतनजी सिंदड़ा कोणदा ,भुराजी सोलंकी दोगांवा, तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल मंचासीन थे। नन्ही बालिकाओं ने तिलक रोली से अतिथियों के साथ उपस्थित सभी समाज जनों का स्वागत किया। स्वागत भाषण के साथ ही सम्मेलन की रूप रेखा व उद्देश्य पर तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल ने प्रकाश डालते हुए मेघनाद घाट पर विकास हेतु तहसील संगठन की ओर से समिति को 11 लाख रुपये देने की बात कही इसी के साथ इन्दौर सिर्वी समाज ट्रस्ट को तीन किश्तों मे कुक्षी तहसील संगठन 21 लाख रुपये प्रदान करेगा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत ने अल्प बचत योजना का फार्मूला समाज जनों के समक्ष रखा तथा बाल संस्कार शिक्षा पर बल दिया। जिला अध्यक्ष टीकम चंद पंवार ने मेघनाथ घाट पर सामाजिक विकास संरक्षण समिति की घोषणा करते हुए समाज को जिला स्तर पर प्रचलित गतिविधियों की जानकारी दी ओर आगामी दिनों में जिला स्तर पर महिला एवं युवाओं का संयुक्त सम्मेलन आयोजित करने की बात कही। वरिष्ठ समाजसेवी दुदालाल भायल नर्मदानगर,मनावर तहसील अध्यक्ष अशोक राठौर,प्रान्तीय शिक्षा सचिव नरेंद्र सिर्वी, तहसील कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रमुख विजय मुलेवा,कोषाध्यक्ष जितेंद्र शिंदे, युवा समाजसेवी मोहन बर्फा, रामानुजन सेंटर प्रमुख अरविंद काग, विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रमुख अखिलेश पंवार आदि ने भी समाज विकास से जुड़े पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन तहसील महासचिव हीरालाल सिर्वी कापसी ने किया व आभार कोणदा के पूर्व उपसरपंच जगदीश भायल ने व्यक्त किया।

Recent Posts