कर्नाटक मैसूर-रक्तदान के प्रति समाज में एक नई चेतना और जागरूकता लाने वाले

रक्तदान के प्रति समाज में एक नई चेतना और जागरूकता लाने वाले कर्नाटक राज्य मे मैसूरु में व्यापाररत तथा राजस्थान में जिला पाली के देवेंद्र परिहारिया को जरूरतमंद लोगों को तत्काल निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाने जैसी अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने के लिए उड्डीसा राज्य मे 10 फ़रवरी को जगन्नाथपुरी मे सम्मानित किया जाएगा। देवेन्द्र परिहारिया रक्तदान महादान गौभक्त संगठन मैसूरू के सचिव पद पर आसीन है। उन्होंने बताया कि मैसूरू के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी रक्तदान के क्षेत्र में किए गए कार्य को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है। यह सम्मान जतीया स्वेच्छा करूता रक्तदाता संस्था उड़ीसा के द्वारा पुरी धाम में दिया जाएगा। कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल गणेशीलाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अब तक चार रक्तदान शिविरों के अलावा 500 से ज्यादा यूनिट रक्तदान करा चुके हैं। वे इस सम्मान का श्रेय सभी रक्त दाताओं और अपने संगठन के सभी साथियों को देते हैं। संगठन द्वारा गौ सेवा में भी उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। संगठन के संस्थापक प्रकाश राठौड़, अध्यक्ष करमाराम सीरवी, कोषाध्यक्ष पारसराम बोराणा, संगठन मंत्री विकाश राठौड़ ने भी इस पर प्रसन्नता जाहिर की।

Recent Posts