कर्नाटक राज्य में विभिन्न शहरों में बसे सीरवी समाज द्वारा मनाया माही बीज महोत्सव

बेंगलुरू। माही बीज महोत्सव प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। इस मौक़े पर सीरवी समाज के विभिन्न बडेरों की और से पूजा-अर्चना के साथ ही वार्षिकोत्सव के आयोजन हुए।

👉 सीरवी समाज महालक्ष्मी ले आऊट ट्रस्ट का 21वां वार्षिक सम्मेलन सीरवी समाज भवन के प्रांगण में मनाया गया। मुख्य अतिथि महालक्ष्मी  लेआऊट के विधायक गोपालय्या, भजपा नेता गिरीश एवं अन्य अतिथियों का समाज की और से सम्मान किया गया। अध्यक्ष लिखमाराम चोयल ने स्वागत किया। सचिव प्रतापराम गेहलोत ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष रतनलाल राठौड़ व सह कोषाध्यक्ष रतनलाल आगलेचा ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। उपाध्यक्ष गोतमराम पंवार, सह सचिव तेजाराम चोयल आदि उपस्थित थे।

👉 सीरवी सेवा संघ कनपुर ट्रस्ट की ओर से वार्षिकोत्सव व माघ सुदी बीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात्रि भजन सन्ध्या में महेन्द्र बोयल एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। सुबह वरघोड़ा निकाला गया, जिसमे महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। अध्यक्ष जगदीश हाम्बड़ ने स्वागत किया। उपाध्यक्ष मंगलाराम बर्फा व सचिव हीरालाल गहलोत ने शुभकामनाएं दी। पुनाराम मुलेवा, माधुराम पंवार व मालाराम पंवार ने भी विचार व्यक्त किए। रूपाराम सोलंकी, शिवलाल सैणचा, देवाराम हाम्बड़, मांगीलाल, शंकरलाल बर्फा, कल्याण सिंह राठौड़, हरजीराम आदि का सहयोग रहा।

👉 सीरवी समाज कनकपुर रोड़ ट्रस्ट जरगनहल्ली बडेर का वार्षिक सम्मेलन समाज अध्यक्ष नथाराम राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। दूसरे दिन आई माता की पूजा अर्चना, वरघोड़ा और आरती का आयोजन हुआ। समाज के सचिव अमराराम मालावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्षब ढगलाराम गहलोत ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सह। कोषाध्यक्ष माँगीलाल बर्फा, मोहनलाल हाम्बड़, नारायण लाल सैणचा, पेमाराम गहलोत आदि उपस्थित थे।

👉 सीरवी समाज ट्रस्ट टी दासरहल्ली बडेर का वार्षिक सम्मेलन एवं ध्वजारोहण धूमधाम से मनाया गया। ध्वजा के लाभार्थी केराराम उम्मेदराम बर्फा परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया .भजन कलाकार भुन्दाराम सीरवी ने भजनों की प्रस्तुति दी .सचिव ओमप्रकाश काग ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष रमेश सातपुरा ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। केरिकेट प्रतियोगिता विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया। अध्यक्ष कालूराम राठौड़ ने आभार जताया।
 
👉 सीरवी समाज बडेर होसा रोड़ का वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव रविवार को होसारोड रायसन्द्रा स्थित समाज भवन बडेर में मनाया गया। सुबह आईमाता की स्तुति पूजा अर्चना एवं आरती हुई।  अध्यक्ष मलाराम मुलेवा ने अपना अध्यक्षीय भाषण दिया। सचिव विष्णुकुमार आगलेचा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष कानाराम पंवार ने वार्षिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। भजन गायक कलाकार भीमाराम बंजार एवं गोरधन सीरवी एन्ड पार्टी ने भजनो की प्रस्तुति दी। 

👉 सीरवी आई माता सेवा संघ ट्रस्ट केआर पुरम में धर्मेश के सान्निध्य में माही बीज उत्सव मनाया। इस अवसर पर भजन संध्या हुई जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  मुख्या अतिथि केआर पुरम विधायक बैरती बसवराज एवं पार्षद जयप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर आम सभा का शुभारंभ किया। अध्यक्ष दुर्गाराम राठौड़ एवं कार्यकारणी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पेमाराम बर्फा ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया। 

👉 लिंगराजपुरम में माही बीज के उपलक्ष्य में आयोजित जागरण में भजन गायकों ने मटका के भजनों की प्रस्तुति दी। समारोह में पार्षद गणेश रेड्डी , महेन्द्र बर्फा का संघ की और से माल्यार्पण तथा स्मृति-चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सचिव किशनलाल चोयल ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।  कोषाध्यक्ष थानाराम सोलंकी ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। चेलाराम चोयल, प्रभुराम काग, अमरचन्द सानपुरा, प्रेमकिशोर बर्फा आदि उपस्थित थे। 

👉 सीरवी समाज ट्रस्ट पश्चिम सुंकदकट्टे का वार्षिक सम्मेलन रविवार को देव माचोहल्ली स्थित आईजी वाटिका में आयोजित किया गया।  अध्यक्ष के. इन्द्रलाल सोलंकी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि यशवंतपुर विधायक एस. टी. सोमशेखर ने समाज की सराहना की।  जिला पंचायत समिति सदस्य टी.जी. नरसिंह मूर्ति हनुमतय्य सहित अन्य अतिथियों का ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। अतिथियों का समाज के उपाध्यक्ष रुगाराम चोयल, सचिव भंवरलाल गेहलोत, कोषाध्यक्ष घीसाराम सोलंकी, सह सचिव चेलाराम गेहलोत  सम्मान किया।  संचालन सचिव भंवरलाल गेहलोत ने किया।
 
👉 सीरवी समाज लग्गेरे का वार्षिक महोत्सव रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया।  अध्यक्ष बाबूलाल चोयल ने सभी आगंतुकों का सम्मान किया।  सचिव चेनाराम चोयल ने समाज की गतिविधिओं पर प्रकाश डाला कोषाध्यक्ष कुकाराम आगलेचा आय व्यय का ब्योरा दिया।  

👉 सीरवी समाज होसकोटे ट्रस्ट बडेर भवन में रविवार को 23वे  वार्षिक सम्मेलन व् माही बीज महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ अध्यक्ष भुंडाराम बर्फा, सचिव सेराराम आगलेचा और सभी ट्रस्टी के द्वारा आई माता की पूजा स्तुति और आरती से किया गया। सभा में ट्रस्ट की और से क्रिकेट खिलाडियों और विद्यार्थिओं को सम्मानित किया गया। 

👉 सीरवी समाज ट्रस्ट (रजि.) केंगेरी, बेंगलुरू दक्षिण का 13वां वार्षिक सम्मेलन एवं माही  बीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। शनिवार को  एक शाम श्री आईमाताजी के नाम भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया  जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक हेमराज गोयल, मधुबालाजी राव, उदयपुर भजनों की प्रस्तुति दी।  वही नृत्य कलाकार पियु भाटी, मुम्बई राहुल राजस्थानी, जोधपुर तथा अन्य हास्य कलाकार अपनी कला का प्रशर्दन किया। सह सचिव मनोहरलाल काग  ने बताया की शोभा यात्रा में मां श्री आईमाता जी का उत्सव मूर्ति का रथ, कलश यात्रा,गैर नृत्य आदि झांकियाँ विभन्न मार्गो से होते हुए आई माता मन्दिर पहुंची। इस मौके पर अध्यक्ष कन्हैयालाल लचेटा, उपाध्यक्ष  मलाराम राठौड़, उपाध्यक्ष दुर्गाराम गेहलोत,  सचिव  भंवरलाल गेहलोत,  सह सचिव मनोहरलाल काग, कोषाध्यक्ष ढगलाराम काग, सह कोषाध्यक्ष नाथूराम परिहार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

👉 मैसूरु के कर्नाटक सीरवी समाज महावीर नगर के तत्वावधान में वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  भजन संध्या में पारस भाई सैन एवं समूह द्वारा राजस्थानी मायड़ भाषा में मधुर लोक भजनों की प्रस्तुति दी गई।  अध्यक्ष दुर्गाराम पंवार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।  सचिव मंगलाराम ने कार्यों व् प्रगति का विवरण प्रस्तु किया।  इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दुर्गाराम पंवार, सचिव मंगलाराम काग मौजूद रहे। 

👉 मैसुरु केआरएस रोड़ पर स्तिथ सीरवी समाज पं. मैसुरु का 33वां वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव रविवार को हर्षोउल्लास से मनाया गया। इससे पूर्व केआरएस रोड़ स्थित आईमाता मंदिर परिसर में शनिवार रात्रि  विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ जिसमे भजन कलाकार मंगलाराम, जियाराम  एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। आईमाता मंदिर में दीप प्रज्वलन से शुरू कार्यक्रम में मैसुरु व आसपास इलाकों में रह रहे सीरवी बंधु सपरिवार शामिल हुए। इस दौरान कई मनोरंजन कार्यक्रम हुए जिसमे राजस्थान का पारंपारिक गैर नृत्य विशेष आकर्षक का केन्द्र रहा। आमसभा में अध्यक्ष मोटाराम सौलंकी ने  राजस्थान से आए बुजुर्गों व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बिच बिच में आईमाताजी  के चढ़ावे की बोलिया बोली गई जिसमे भक्तों ने बढ़-चढ़ कर बोलिया ली। इस अवसर पर सीरवी समाज (पं.) मैसूरु के संस्थापक सुराराम सौलंकी , उपाध्य्क्ष प्रभुराम पँवार , महासचिव सुभाष काग , सहसचिव गूदड़ राम चौयल ,कोषाध्य्क्ष ओगडऱाम गेहलोत ,कोटवाल कानाराम राठौड़ जमादारी मलाराम  परिहार, मोहनलाल सोलंकी, रतनलाल काग, श्री आईजी सेवा संघ के अध्य्क्ष त्रिलोकराम परिहार, सचिव रूपाराम राठौड़ , महिला मंडल की अध्यक्षा शिला सौलंकी, सचिव कुसुम देवड़ा, कोषाध्य्क्ष शोभा सौलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन रूपाराम राठौड़  ने किया

Recent Posts