कर्नाटक सीरवी समाज हल्ल्द्केरी ,आईमाता जी मन्दिर भवन में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन सोमवार की देर रात रंगारंग भजन संध्या के साथ हुआ

मैसूरु । शहर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजकों द्वारा पंडालों में स्थापित भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही है। शाम होते ही सभी पंडालों की शोभा देखते ही बनती है। कर्नाटक सीरवी समाज हल्ल्द्केरी ,आईमाता जी मन्दिर भवन में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन सोमवार की देर रात रंगारंग भजन संध्या के साथ हुआ। कर्नाटक सीरवी समाज, नवयुवक मंडल, महिला मंडल, एवं बाल गोपाल मंडल की ओर से आयोजित महोत्सव को लेकर अलसुबह सिद्ध विनायक का पंचामृत स्नान के बाद विशेष पूजा-अर्चना का कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात् नन्हे मुन्हे बच्चों के लिए रंगा रंग कार्यक्रम हुए वही महिलाओं और युवाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में लोक गीतों ,देशभक्ति गीतों व भजनों पर नृत्य कर राजस्थानी लोक संस्कृति को साकार किया, वर्तमान समय में व्यवहारिक जीवन एवं विशेष रुप से नव विवाहित दंपतियों को जीवन में आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान संबंधित विषयों पर नाटक और वक्तव्य के रूप में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई । इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर कोटवाल, जमीदारी ,समाज के सचिव सहित संपूर्ण कार्यकारिणी ,नवयुवक मंडल ,महिला मंडल की पूरी सदस्य टीम के साथ बहुत ही भारी संख्या में समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे और सभी ने इस कार्यक्रम में हर तरह से सहयोग देने वाले दानदाताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.

Recent Posts