कापसी में श्री आई माताजी का प्रकटोत्सव पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

मध्य प्रदेश/कापसी। सीरवी समाज की आराध्य देवी श्री आई माताजी का प्रकटोत्सव रविवार को ग्राम कापसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः बेला में आई माता जी एवं गादी पाट का पूजन किया गया।इस अवसर पर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन भी हुआ। भागवत कथा वाचक पंडित काशी महाराज ने कथा के दौरान प्रेरक प्रसंग के साथ संगीतमय सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर श्रोतागण झूम उठे।नवयुवक मंडल द्वारा निर्मित श्री आई माताजी की आकर्षक झांकी का चल समारोह शाम 4 बजे आई माताजी मंदिर परिषद से प्रारंभ हुआ। जिसमें ढोल की थाप पर युवा एवं महिलाओं ने जमकर नृत्य किया।शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही झांकी का जगह-जगह पुष्पों से स्वागत कर महिलाओं ने विशेष पूजन किया। चल समारोह का समापन आई माताजी की महाआरती के साथ संपन्न हुआ। पश्चात महाप्रसादी भोज किया गया। महाप्रसादी के लाभार्थी योगेश अर्जुन परमार परिवार रहा।
महोत्सव में सिर्वी समाज सकल पंचों सहित युवा एवं महिला वर्ग का विशेष सहयोग रहा।

Recent Posts