ग्राम कापसी में श्री आई माता के 604 वे प्रकटोत्सव पर शोभायात्रा के साथ प्रतिभावान छात्रो का हुआ सम्मान

कुक्षी/कापसी। सिर्वी समाज की आराध्य देवी श्री आईमाताजी का 604 वाँ प्रकटोत्सव ग्राम कापसी में धूम धाम से मनाया गया। श्री आई मातजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। प्रातः बेला में माताजी का पूजन कर बलराम चौहान परिवार द्वारा माताजी का पूजन कर गादी चढ़ाई गई। श्री आई माताजी झांकी मित्र मण्डल द्वारा निर्मित श्री आई माताजी की आकर्षक झांकी का विशाल चल समारोह शाम 4 बजे मंदिर परिसर से प्रारम्भ हुआ जिसमें डीजे एवं ढोल की थाप पर युवा एवं महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही झाँकी का जगह-जगह पुष्पो से स्वागत कर महिलाओं ने विशेष पूजन किया। चल समारोह का समापन मुख्य आरती के साथ सम्पन्न हुआ। पश्चात महाप्रसादी स्वरूप सहभोज किया गया।
समारोह में इनका हुआ सम्मान
समारोह में सप्तदिवसीय भागवत कथा वाचक आचार्य नरेशचन्द्र शर्मा एवं प्रतिभावान छात्रा कक्षा 10 वीं बोर्ड मे 78 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली गायत्री रवि राठौर व 12 वीं बोर्ड मे 77 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली वर्षा गोविंद लछैटा का सम्मान गुरु भक्त रामनारायण परमार, वरिष्ठ समाजसेवी नारायण लछेटा, दल्ला बॉ चौहान, के आतिथ्य में सिर्वी समाज सकल पंच गोपाल पंवार, बाबुलाल गेहलोत, शंकर राठौर, कैलाश लछेटा, मोहन चौयल, ग्राम इकाई अध्यक्ष अध्यापक बाबुलाल राठौर, अध्यापक निर्मल चौहान, व्यवसायी सुनिल परमार,गांगा चौहान,देवेन्द्र परमार,महेन्द्र भायल की उपस्थिति में किया गया।
शोभा यात्रा में भागवत कथा वाचक नरेशचन्द्र शर्मा के साथ यजमान रमेशचंद्र बरफा भागवत पुराण को सिर पर धारण कर चल रहे थे। शोभायात्रा मे समाज प्रमुख, महिलाएँ व नव युवको ने उत्साह से भाग लिया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन हीरालाल सिर्वी ने किया एवं आभार सिर्वी समाज सकल पंचो द्वारा व्यक्त किया गया।

Recent Posts