ग्राम मंडवाड़ा ,बड़वानी म प्र में श्री आई माता जी के 604 वे प्रकट उत्सव पर शोभायात्रा के साथ प्रतिभा विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

मंडवाड़ा /बड़वानी /मध्य प्रदेश /सीरवी समाज की आराध्य देवी श्री आई माता जी के 604 वा प्रकट उत्सव ग्राम मंडवाड़ा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्री आई माताजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया सर्वप्रथम सुबह से माता जी का पूजन कर बद्री जी चौहान परिवार द्वारा माताजी का पूजन कर गादी चढ़ाई गई और साथ ही साथ नवयुवक मंडल मंडवाड़ा के द्वारा भी बड़े ही धूमधाम से डीजे के साथ माताजी की गादी चढ़ाई वह पूजा पाठ किया गया । श्री आई माताजी का मित्र मंडल के द्वारा माताजी का रथ बहुत ही आकर्षक सजाया गया और फिर बोली आरंभ की गई ।
विभिन्न प्रकार की बोलियां लगाई गई इस प्रकार हैं
1 माता जी की आरती का सौभाग्य राजू जी मोगरे (ज़िला पंचायत सदस्य बड़वानी) 7100 रुपये में लगाई गई
2 माता जी रथ को चलाने का सौभाग्य महेश शंकर जी सोलंकी को 5100 रुपये की बोली लगाई
3 भगवान घीसा जी हम्मड ने माता का ध्वज चढ़ाने का सौभाग्य 1500 की बोली लगाइए
4 संतोष भगवान जी मोगरे ने आरती में नगाड़ा बजाने का सौभाग्य 1100 की बोली लगाकर लिया
5 राजू बद्रीलाल जी चौहान ने माता जी के आरती में घंडी बजाने का सौभाग्य 900 में बोली लगाई ।
बोली पूर्ण होने पर सभी लाभार्थी ने अपना-अपना लाभ लिया वह माता जी का भव्य रैली में बडे ही धूमधाम से माताजी मंदिर से प्रारंभ कर बड़ चौक से होते हुए पटेल मोहल्ले से होते हुए मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से आई गई और उसके पश्चात विद्यार्थियों का सम्मान सम्मान पत्र व मेडल देकर समाज के वरिष्ठ के द्वारा किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ खेमा जी पटेल ,भगवान जी मुकाती दादू बा, भगवान जी हम्मड, रणछोड़ जी मुकाती, किशोर जी चौहान, शेखर जी काग, प्रकाश जी मुकाती ,राजू भाई मोगरे, मंडवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच संजू भाई चौहान,उपसरपंच शेखर जी जमादारी ,महेश जी सोलंकी,गोपाल जी सोलंकी,प्रवीण जी मोगरे, ने प्रतिभा विद्यार्थियों को सम्मान पत्र व मैडल दे कर सम्मान किया गया । उसके बाद में माता जी आरती कर ,महाप्रसादी का सभी समाज बंधुओं ने लाभ लिया । कार्यक्रम का संचालन पन्नालाल जी मोगरे ने किया और आभार सिर्वी समाज सकल पंचों के द्वारा व्यक्त किया गया।

Recent Posts