घांघला/बड़वाह/खरगोन/म प्र:-श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ग्राम घांघला ,तहसील बड़वाह जिला खरगोन

घांघला/बड़वाह/खरगोन/म प्र:-श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ग्राम घांघला ,तहसील बड़वाह जिला खरगोन,म प्र में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर में गौरव शाली आई पंथ का व्याख्यान अखिल भारतीय सिर्वी महासभा म प्र के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भगवान जी लछेटा के द्वारा व्याख्यान दिया गई जिसमें आई माता के जीवन के ऊपर बताया और साथ ही महासभा के निदेशक के अनुसार युवाओ के द्वारा ऑनलाइन डिजिटल जनगणना की जानकारी ली जायेगी । ये जानकारी आप के घर घर तक आएंगे और जनगणना की जानकारी लेगे जिससे आने वाले समय में हम घर बैठे सारी जानकारी अपने मोबाईल पर देख सकते है। भगवान जी लछेटा साहब ने बताया कि श्री आई माता जी के द्वारा हमे बताये गए माता जी के बेल के ग्यारह नियम का अनुसरण करना चाहिए जिससे हमारे जीवन में कोई कठिनाई नही आयेंगे ।प्रांतीय अध्यक्ष लछेटा जी ने ये भी निवेदन किया कि हमारे घर पर मांगलिक कार्यक्रम में 2100 रुपये और पगड़ी रस्म में 1100 रुपये अखिल भारतीय सिर्वी महासभा को शिक्षा कोष के लिए राशि स्वच्छा से दे सकते है ये भी आवाहन किया ।श्री आई माता प्राण प्रतिष्ठा घांघन की धन्यधरा पर सभी केन्त्रीय समिति ,प्रांतीय ,ज़िला ,तहसील ,ग्रामीण पदाधिकारियों ,सभी ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सभी समाजजनों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

Recent Posts