जन्मदिन के अवसर पर शिक्षा के लिए बालिका को लिया गोद

सिंघाना — ग्राम निगरानी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र परिहार ने अपने 33 वे चंडीगढ़ जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक पहल करते हुए अपने परीजन शुभचिंतक एवं इष्ट मित्रों के साथ मनाया अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ दिन पूर्व ही *गांव के एक व्यक्ति की करंट लगने से दुर्घटना से मृत्यु हो गए उस परिजन निर्धन परिवार की एक बालीका अंशिका तोमर सुनील तोमर(3)वर्ष पढ़ाई लिखाई का खर्च वहन करने का संकल्प लिया…. इस अवसर पर धीरेंद्र परिहार ने अपने प्रेरणा स्रोत दादाजी रूखडुजी परिहार वह अपने परिजनों से आशीर्वाद लेकर परिजन बालिका अंशिका और उसके दादाजी को पुष्प माला पिनाकर सम्मान कर *शिक्षा के लिए गोद लेते हुए बालिका की पढ़ाई लिखाई का खर्च परिहार परिवार निगरानी द्वारा खर्च वहन करने का संकल्प लिया* साथ ही *मध्यप्रदेश शिक्षा सहायता कोस में भी रुपए 1200/- की राशि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती, जिला परगना अध्यक्ष राधेश्यामजी मुकाती , प्रदेश प्रतिनिधि अशोक राठौर, तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा* को भी भेट करते हुए एक नई शुरुआत एक छोटे से गांव से की है… इस नई पहल की शुरुआत करने पर *हरिदास जी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष लक्ष्मण जी परिहार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुक्षी मुकाम सिंह किराड़े सिर्वी समाज तहसील स्वरक्षक सोहन सोलंकी( vip) पूर्व मीडिया प्रभारी मुकेश गेहलोत डेहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम निगवाल , अजय राठौर दशरथ भाई , कमल चोयल , गोविंदजी परिहार , संजय गणेश कमल बरफा पत्रकार विजय राठौर सिंघना* भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे …

विजय राठौर सिंघाना
दिनांक 3/10/2023
फोटो… 2

Recent Posts