जसराज चाैधरी के शिक्षक बनने के बाद अपना पहला वेतन बहिनाें व बेटियों  के नाम किया

पाली जाडन | कानावास में जसराज चाैधरी के शिक्षक बनने के बाद अपना पहला वेतन बहिनाें व बेटियों  के नाम किया । इस माैके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव निरजंन आर्य, पूर्व काबिना मंत्री व सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह ने चाैधरी का माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर आर्य ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। दीवान माधवसिंह ने कहा कि धर्म की राह पर चलने वाले हमेशा अच्छे कार्यों के प्रति सजग रहते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्रसिंह चाैधरी, उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा, सोजत तहसीलदार वीरेंद्रसिंह भाटी, मदन पंवार, धीनावास के पूर्व सरपंच परमेश्वर खत्री, वेनाराम जाट, भैराराम डांगी, धन्नाराम सिल्लू, वार्डपंच सत्यनारायण, भवानीसिंह जाडन, धन्नाराम जाट व खेताराम जाट आदि माैजूद थे।

Recent Posts